Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उदयपुर में दुकानदार के हत्यारों को मिले कड़ी सजा – राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी

उदयपुर में दुकानदार के हत्यारों को मिले कड़ी सजा – राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी

उदयपुर में दुकानदार के हत्यारों को मिले कड़ी सजा - राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी।।

मथुरा-

कांग्रेस के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी बुधवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे। यहां उन्होंने ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन और पूजा अर्चना कर देश में अमन और शांति की कामना की। वहीं मंदिर के सेवायत शैलेंद्र गोस्वामी एवं श्रीनाथ गोस्वामी ने उनका उत्तरीय ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब हुए राज्यसभा सांसद ने राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले एक व्यक्ति की निर्मम हत्या और आरोपियों द्वारा घटना के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी लिए जाने के सवाल पर कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। लेकिन अशोक गहलोत सरकार ने चंद घंटों में ही मृतक के पोस्टपोस्टमार्टम से पहले आरोपियों को सींखचों के अंदर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरे देश में नफरत का माहौल सृजित किया है। कहा कि हिंदुस्तान को प्रेम, मोहब्बत, भाईचारा और संविधान के अनुसार चलाया जा सकता है। अगर खुद घृणा करने वाले सरकार चलाएंगे तो इस प्रकार का वातावरण होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और इसके पीछे जो लोग हैं उनको भी कठोरतम सजा मिले। ऐसी सोच को खत्म किया जाए। वहीं महाराष्ट्र सरकार पर मंडरा रहे संकट के बादल के प्रश्न पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह शिवसेना के परिवार की आंतरिक कलह है। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना भाजपा को रोकेंगे और अन्य छोटे दल भी उनका समर्थन करेंगे।

Report- Jay

 

Related posts

कांग्रेस उपाध्यक्ष अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर, आज शाम पहुंचेंगे अमेठी!

Divyang Dixit
8 years ago

घूसखोर पुलिस: गिरफ्तार किये चार दबंग युवकों को छोड़ा

Bharat Sharma
7 years ago

अधिकारियों को ‘यूपी 100 UP’ में पढ़ाया गया सुरक्षा का पाठ!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version