Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बिहार में शराबबंदी से राजस्व को होगा नुकसान: सपा महासचिव

Ramgopal yadav

उत्तर प्रदेश में 15 मई से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शराबबंदी अभियान अभी से राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। शनिवार को सपा के वरिष्ठ नेता और महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने नीतीश कुमार के शराबबंदी अभियान को आड़े हाथ लिया।

रामगोपाल यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार की एक छोटी सी पार्टी के अध्यक्ष हैं और लेकिन उनका सपना पूरे देश का है। उनके ये सपने देखने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि ये सपने कभी पूरे नहीं होंगे।

बिहार में शराबबंदी से राजस्व को होगा नुकसान

उन्होंने बिहार में शराबबंदी पर बयान देते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार में शराब तो बंद करवा दी है, लेकिन उनके इस फैसले से राजस्व को नुकसान भी होगा। निकट भविष्य में नीतीश राजस्व में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए रूपये मांगते नजर आयेंगें।

उन्होंने बिहार में शराबबंदी पर व्यंग करते हए कहा कि बिहार में शराब बैन होने के बाद से वहां के नेता और पुलिस वाले उत्तर प्रदेश में शराब पीने आ रहे हैं।

बेनी प्रसाद वर्मा के बारे में बोले रामगोपाल यादव

रामगोपाल यादव ने कहा कि बेनी प्रसाद वर्मा एक मजबूत नेता हैं और उनकी पकड़ भी अच्छी है। उनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी को फायदा पहुंचेगा।

Related posts

योगी सरकार ने किये अपने कार्यकाल के पहले तबादले, 4 आईएएस बदले गए!

Divyang Dixit
7 years ago

बरेली में सपा ने हाजी गुड्डू समेत बदले तीनों जिला उपाध्यक्ष

Shashank
6 years ago

ग़ाज़ियाबाद – दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे घोटाले का मामला

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version