Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गड्ढा मुक्ति अभियान की हो सीबीआई जांच: रामगोविंद चौधरी

सपा सरकार में मंत्री रहे ओमप्रकाश सिंह के पिता गया सिंह का देहावसान 6 फरवरी को हुआ था. प्रदेश के तमाम सपा नेता ओमप्रकाश सिंह के गाजीपुर स्थित गांव सेवराई पहुँच रहे हैं. आज नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी सेवराई पहुंचे और मीडिया से योगी सरकार के आने वाले बजट पर बात करते हुए कहा कि ये इनका पहला फुल टाइम बजट है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में न तो कोई सड़क बन रही है न कोई पुल बन रहा है. कोई बजट पास होता है तो उसे खर्च किया जाता है. भारतीय जनता पार्टी को विकास से न तो मतलब है न जनता से.

बीजेपी पर झूठ की राजनीति करने का लगाया आरोप

रामगोविंद चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने झूठ और फरेब और लोगों की लड़ाकर से 2014 का चुनाव जीत लिया था. हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर ये लोग चुनाव जीत गए. इसबार हिन्दू भी इनको समझ गया है और 2019 में इनकी विदाई करेगा. सड़कों को गड्ढा मुक्त किये जाने पर बोलते हुए कहा कि गड्ढा मुक्त कहीं नही हुआ, वो भी पैसा क्या हुआ?  आरोप लगाते हुए राम गोविन्द चौधरी ने कहा कि ये सरकार अपनी ही गड्ढा मुक्ति योजना की सीबीआई जांच कराए. पुरानी सरकार के कार्यों पर और बजट की कमी पर बोलते हुए कहा कि सरकार न तो पुरानी सरकार का कोई काम आगे बढ़ा रही है न ही कोई नया काम कर रही है.

धर्म के नाम पर अधर्म की राजनीति करने का आरोप

राम गोविन्द चौधरी ने कहा कि सरकार कर क्या रही है. भारतीय जनता पार्टी धर्म के नाम पर अधर्म का काम कर रही है. झूठ बोल रही है, लोगों को ठगने का काम कर रही है, असत्य प्रलाप कर रही है. लोगों की भावनाओं को उभार कर वोट लेने का काम कर रही है. जनता इनका झूठ समझ चुकी है और अब विकास पर वोट लेने वाली बीजेपी को विकास करना होगा नहीं तो जनता इनको सबक सिखाएगी.

Related posts

मुलायम सिंह यादव को लग रहा जान का खतरा, सरकार से मांगी सुरक्षा

Shashank
6 years ago

गायत्री प्रजापति केस में पीड़िता का कलमबद बयान दर्ज, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी!

Sudhir Kumar
8 years ago

राम मंदिर पर शिया धर्मगुरु कल्बे सादिक का बड़ा बयान!

Shashank
7 years ago
Exit mobile version