पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी ने कहा है कि, प्रधानमंत्री मोदी अपना वादा पूरा नहीं करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को देश का भविष्य बताया है।

काले धन के मुद्दे पर कही ये बातें:

  • राम जेठमलानी ने कहा कि, देश के काले धन को लाने में मोदी असफल रहे हैं।
  • मैंने खुद इस बात पर ही उनका समर्थन किया था, लेकिन अब ठगा महसूस कर रहा हूँ।
  • पूर्व कानून मंत्री ने यह बातें समाजवादी सिंधी समाज के प्रांतीय अधिवेशन में शिरकत करते हुए कहीं।
  • उन्होंने कहा कि, मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में उनका भी सहयोग रहा है, क्योंकि पीएम ने उस वक़्त काला धन लाने की बात कही थी, लेकिन अब लगता है की मोदी अपना वादा पूरा नहीं करेंगे।

अखिलेश यादव को बताया भविष्य:

  • राम जेठमलानी ने सिंधी समारोह में कहा कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव देश के भविष्य हैं।
  • साथ ही उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री अखिलेश की छवि साफ़ सुधरी है।

अमर सिंह ने क्या कहा:

  • समारोह में मौजूद अमर सिंह ने कहा कि, वो जेठमलानी का काफी सम्मान करते हैं, क्योंकि वो हमेशा न्याय की बात करते हैं।
  • इस दौरान उन्होंने सिंधी समाज से आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा ताकि, समाजवादी पार्टी दूसरी बार सत्ता में आ सके।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें