उत्तर प्रदेश में चुनाव आते ही राम मंन्दिर का मुद्दा भी गरमाने लगता है। ऐसे में हमेशा की तरह अपने बयानों से सुर्ख़ियों में रहने वाली हिन्दू महा सभा की फायर ब्राण्ड नेता साध्वी प्राची ने फिर से राम मंदिर के मुद्दे को लेकर विवादित बयान दिया है।
साध्वी प्राची ने राम मंदिर पर दिया विवादित बयान
- आज उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में साध्वी प्राची ने फिर एक बार रामन्दिर पर विवादित बयान दिया है।
- प्राची ने कहा कि ‘राम जन्म भूमि हमारी थी हमारी है और हमारी ही रहेगी।’
- उन्होंने ये भी कहा कि ‘संसार की कोई ताक़त उसे हमसे नही छीन सकती और न ही हम रामजन्म भूमि का बंटवारा होने।’
- प्राची ने कहा कि ‘चुनाव अलग चीज़ है और रामजन्म भूमि का विवाद लगभग 450 वर्ष पूर्व से चल रहा है।’
- साध्वी ने कहा कि ‘बाबर के नाम की कोई भी मस्जिद भारत के किसी भी कोने में नहीं बनने देंगे।’
- उन्होंने ये भी कहा ‘यह हमारा संकल्प है।’
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले साध्वी ने किया राम मंदिर का फैसला
- मुरादाबाद में साध्वी प्राची ने फिर एक बार रामन्दिर पर विवादित बयान दिया है।
- साध्वी प्राची ने कहा “हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते है लेकिन रामजन्म भूमि के मामले में कोई समझोता नहीं करेंगे।”
- पलायन पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में प्राची ने कहा कि “उत्तर प्रदेश में जिस जिस शहर में मुसलमानों की संख्या बढ़ रही है वहां से हिन्दू मुसलमानों के भय और आतंक से पलायान कर रहे है।”
साध्वी ने बोला सपा पर हमला , मुलायम की तुलना धर्त राष्ट्र से की
- साध्वी प्राची ने सत्ताधारी पार्टी सपा पर बोला हमला।
- प्राची ने कहा कि सपा में कोहराम मचा हुआ है चाचा भतीजे अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में लगे है।
- उन्होंने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की तुलना धर्त राष्ट्र से की।
- मुलायम सिंह को धर्त राष्ट्र कहते हुए साध्वी ने उन्हें पुत्र मोह में अंधे होने की संज्ञा दे डाली।
- साध्वी ने आज़म खान के लियें भी अपनी नई पार्टी बनाने की भविष्यवाणी की।
साध्वी ने नोटबन्दी को प्रधानमंत्री का अति साहसी और ऐतिहासिक कदम बताया
- उन्होंने नोटबन्दी को प्रधानमंत्री का अति साहसी और ऐतिहासिक कदम बताया।
- प्राची ने कहा कि नोटबन्दी से आम जनता नहीं बल्कि पच्छमी बंगाल की मुख्य मंत्री ममता और यूपी की माया ज़्यादा परेशान है।
- राहुल गांधी के लाइन में लगकर पैसे निकालने को साध्वी ने सेल्फी स्टंट बताया।
- हालांकि इस समय इस तरह के बयान को राजनीतिक नज़रिये से भी देखा जा रहा है।
- क्योंकि हालही में विधानसभा चुनाव की तारीख तय होनी है।
- इसीलियें इस वक्त का यह बयान विशेष समुदाय के वोटरों को को लुभाने के लियें कारगर साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें :जनता हॉल से वापस 5केडी पहुंचे CM अखिलेश, कर सकते हैं दोबारा बैठक!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Akhilesh Yadav
#Azam khan
#Babri Masjid
#hindu maha sabha
#mamata banerjee
#Mulayam Singh Yadav
#Narendra Modi
#Notbandi
#polls 2017
#Rahul Gandhi
#Ram Janam Bhumi
#Ram Temple
#Sadhvi Prachi
#SC
#shivpal yadav
#SP
#UP
#up election in 2017
#अखिलेश यादव
#आजम खान
#उत्तर प्रदेश
#नरेन्द्र मोदी
#नोटबंदी
#बाबरी मस्जिद
#ममता बनर्जी
#मुलायम सिंह यादव
#यूपी इलेक्शन 2017
#राम जन्म भूमि
#राम मंदिर
#राहुल गांधी
#विधानसभा चुनाव 2017
#शिवपाल यादव
#सपा
#साध्वी प्राची
#सुप्रीम कोर्ट
#हिन्दू महा सभा
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....