GST पर पीएम मोदी शाम अबसे कुछ ही देर में देश को सम्बोधित करेंगे. इस सम्बोधन को सुनने के लिए सीएम योगी और उनकी पूरी कैबिनेट राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी (law university) में मौजूद हैं. कार्यक्रम में सीएम योगी और डिप्टी सीएम सहित तमाम मंत्रीगण मौजूद हैं.
राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में ICA के द्वारा GST को लेकर आयोजित कार्यक्रम का CM ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा भी मौजूद हैं.
GST पर पीएम देंगे भाषण:
- 1 जुलाई से देश में नई कर प्रणाली लागू हो गई है.
- पीएम मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एप्लीकेशन का बटन दबाकर जीएसटी को लागू करने का सिग्नल दिया था.
- आज से देश में कई कर व्यवस्था शुरू हो गई है.
- इस ऐतिहासिक फैसले के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि देश के आम नागरिक के हित में GST है.
- वहीँ राष्ट्रपति ने भी इस दिन को ऐतिहासिक बताया था.
- GST को लेकर देश में तरह-तरह की चर्चाएं हैं.
- पीएम मोदी ने इस कर प्रणाली को लागू कराने में भूमिका निभाने वाले सभी दलों का आभार व्यक्त किया था.
- उन्होंने कहा था कि बिना उनके ये संभव नहीं था.
- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी सभी दलों का आभार व्यक्त किया था.