उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुए माँ-बेटी से गैंगरेप के मामले में सूबे के गवर्नर राम नाईक ने बयान दिया है।

मुख्यमंत्री की कार्रवाई की तारीफ:

  • सूबे के राज्यपाल राम नाईक ने बुलंदशहर में हुए गैंगरेप के मामले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा त्वरित कार्रवाई की तारीफ की है।
  • साथ ही गवर्नर ने सीएम की कार्रवाई को सराहनीय काम बताया।
  • उन्होंने कहा कि, घटना के तुरंत बाद सीएम ने सभी बड़े अफसरों को घटनास्थल पर भेजा।
  • गवर्नर ने कहा कि, सीएम अखिलेश यादव की लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई बिलकुल सही, साथ ही प्रदेश सरकार ये सुनिश्चित करे कि प्रदेश में ऐसी घटनाएँ न हों।
  • गवर्नर राम नाईक ने ये भी कहा कि, प्रदेश सरकार सबको सुरक्षा मुहैया कराये।

सीएम एसएसपी समेत पूरा थाना कर चुके हैं सस्पेंड:

  • सूबे के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री अखिलेश द्वारा गैंगरेप मामले की कार्रवाई को सराहनीय कदम बताया है।
  • सीएम अखिलेश ने घटना से क्षुब्ध होकर एसएसपी बुलंदशहर समेत पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया है।

पूरी घटना:

  • बुलंदशहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मां-बेटी से सामूहिक दरिंदगी की दिल दहला देने वाली घटना हुई थी।
  • जिसने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है।
  • नोएडा से शाहजहांपुर कार से जा रहे एक परिवार को कोतवाली देहात इलाके के पास दोस्तपुर गांव में 10-12 बदमाशों ने रोक लिया था।
  • शुक्रवार रात 12 बजे दंपति अपनी 14 वर्षीय बेटी, भाई-भाभी और भतीजे के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहजहांपुर निकले थे।
  • करीब डेढ़ बजे दोस्तपुर हाईवे के पास किसी ने कार के सामने कुछ फेंका जिससे तेज आवाज हुई, लेकिन चालकर ने कार नहीं रोकी।
  • फिर 200 मीटर आगे जाने पर दोबारा इसी तरह की आवाज हुई तो चालक ने कार रोक दी।
  • उसके बाद पीछे से आ रही कार से बदमाश उतरे और पूरे परिवार को बंदूक की नोंक पर फ्लाईओवर के नीचे ले गयें।
  • दोनों महिलाओं और बेटी को कार के साथ फ्लाईओवर के नीचे ले जाकर बदमाशों ने मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
  • हथियारों के बल पर कार में सवार परिवार से डकैती और गैंगरेप की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
  • ये बदमाश हाईवे से करीब 50 मीटर दूर खेतों में कार समेत पूरे परिवार को ले गए।
  • बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर उनके पास मौजूद नकदी, लाखों रुपए का सामान और महिलाओं के जेवर लूट लिए।
  • पुलिस को पूर मामले की तीन घंटे तक भनक ही नहीं लगी थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें