उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार 15 मई को विधानसभा का ग्रीष्मकालीन सत्र शुरू हुआ. विधानसभा सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया. यही नही विपक्ष ने अभिभाषण पढ़ रहे राज्यपाल पर कागज़ के गोले भी बनाकर फेंके. इस हंगामे के बीच भी राज्यपाल ने अपना अभीभाषण पूरा किया. इस दौरान विधायको के व्यवहार पर राज्यपाल ने खासा नाराज़गी ज़ाहिर की है. उन्होंने कहा की पूरा यूपी आपको देख रहा है.राज्यपाल ने ये भी कहा की विधायको का सदन मे यह व्यवहार उचित नही.
ग्रीष्मकालीन सत्र शुरू होती विपक्ष ने शुरू किया हंगामा-
- आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा का ग्रीष्मकालीन सत्र शुरू हुआ.
- इस दौरान जहाँ सीएम योगी सहित बीजेपी के सभी नेता सदन में मौजूद रहे.
- वहीँ सपा नेता अखिलेश यादव सहित विपक्ष के के बाकि नेता नही सदन में उपस्थित रहे.
- राष्ट्रगान के साथ सदन की कार्यवाही शुरू की गई.
- सदन की कार्यवाही की शुरुआत राज्यपाल राम नाईक द्वारा अभिभाषण पढ़ कर शुरू हुई.
- इस दौरान विपक्ष के सपा बसपा नेताओं ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया.
- इन विधायकों ने जहाँ वेल में घुस कर हाथो में पोस्टर और बैनर लेकर हंगामा किया.
- वहीँ अभिभाषण पढ़ राज्यपाल राम नाईक पर कागज़ के गोले बना बना कर भी फेंकना शुरू किया.
- राज्यपाल को इन गोलों से बचान के लिए विधानसभा मार्शल ने दफ्तियों से गोलों को रोकना शुरू किया.
- जिससे सदन में टेबले टेनिस जैसा माहौल बन गया.
- इस दौरान हंगामे के बीच राज्यपाल राम नाईक ने अभिभाषण पूरा किया.
- राज्यपाल राम नाईक ने सदन के अन्दर विपक्ष के विधायको के इस व्यवहार पर नाराज़गी जताई.
- उन्होंने कहा की पूरा यूपी आपको देख रहा है.
- ऐसे में विधायको का सदन मे यह व्यवहार उचित नही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#17th UP aseembly session
#17th UP aseembly session starts from today with live telecast
#17वीं विधानसभा
#17वीं विधानसभा का प्रथम सत्र
#17वीं विधानसभा के प्रथम सत्र की शुरुआत आज से
#1st session of 17th Legislative Assembly
#Akhilesh Yadav
#Assembly session
#assembly's first session of 17th assembly with live telecast
#BJP
#bjp mla jawahar lal rajpoot
#garautha mla jawahar lal rajpoot
#Governor Ram Naik
#jawahar lal rajpoot
#Ram Naik
#today with live telecast
#up assembly summer session
#Uttar Pradesh
#uttar pradesh assembly's first session
#uttar pradesh assembly's first session of 17th assembly
#uttar pradesh assembly's first session of 17th assembly with live telecast
#Yogi Adityanath
#अखिलेश यादव
#उत्तर प्रदेश विधानसभा
#गरौठा सीट के विधायक जवाहरलाल राजपूत
#जवाहरलाल राजपूत
#झांसी की गरौठा सीट
#प्रथम सत्र की शुरुआत
#बीजेपी विधायक गरौठा सीट
#बीजेपी सरकार
#योगी आदित्यनाथ
#योगी सरकार
#राज्यपाल राम नाईक
#लाइव होगा प्रसारण
#विधानसभा का ग्रीष्मकालीन सत्र
#विधानसभा परिसर
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....