प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज देवर्षि नारद जयंती पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित इस संगोष्ठी में प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया। लविवि में आयोजित संगोष्ठी में ETV के सीनियर एडिटर बृजेश मिश्रा बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।

राज्पाल ने पत्रकारों को किया सम्मानितः

  • नारद जयंती पर हुए संगोष्ठी कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि यहां आकर अच्छे पत्रकारों का अभिनन्दन का सौभाग्य मिला।
  • मीडिया पर बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का लाभ है, और साथ ही इसके नुकसान भी हैं। उन्होने कहा कि सोशल मिडिया में अपने विचार रखे जाते हैं।
  • राम नाईक ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अच्छा डिस्कशन होता है, आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का योगदान काफी बड़ा है।

narad jayanti

पत्रकारिता धर्म और चुनौतियाः

  • देवर्षि नारद जयंती पर आयोजित संगोष्ठी में ETV के सीनियर एडिटर बृजेश मिश्रा ने मीडिया के बदले परिवेश पर अपने विचार रखें।
  • उन्होने कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र लगातार बदल रहा है, लोगों में बढ़ते तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ पत्रकारिता का स्वरूप भी बदल रहा है।
  • उन्होने कहा कि आज के इस ऑनलाइन युग में मात्र समाचार पत्र या टीवी ही पत्रकारिता के माध्यम नहीं हैं।
  • लोगों को व्हाट्स एप से भी कई अहम जानकारियां प्राप्त हो रहीं हैं। उन्होने वर्चुअल मीडिया को पत्रकारिता के लिए बड़ी चुनौती बताया।
  • इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार ने बताया कि समाज में आई गिरावट के कारण पत्रकारिता पर भी असर पड़ा है। मात्र पत्रकारों के प्रयास से समाज में बदलाव नहीं लाया जा सकता है।
  • सकारात्मक बदलावों के लिए मीडिया के साथ ही जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और स्वयं आमजन को भी प्रयास करने होंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें