प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाएंगे. जिसके लिए लखनऊ स्थित रमाबाई अंबेडकर मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को लेकर रमाबाई अंबेडकर मैदान को बड़े ही मनमोहक ढंग से सजाया गया है. जिसमें शामिल होने वाले विभिन्न विभाग के लोगों के लिए अलग अलग रंगों का इस्तेमाल किया गया है.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ऐसा दिखेगा रमाबाई अंबेडकर मैदान-
- पीएम मोदी 21 जून को लखनऊ में आयोजित इंटरनेशनल योग डे 2017 कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
- इंटरनेशनल योग डे 2017 कार्यक्रम के लिए शासन एवं प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
- ये कार्यक्रम लखनऊ स्थित रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित किया गया है.
- इंटरनेशनल योग दिवस 2017 कार्यक्रम में करीब 51 हज़ार लोग शामिल होंगे.
- बता दें कि कार्यक्रम स्थल को कई सेक्टर में बांटा गया है.
- जिसमें कॉलेज के छात्रों सहित विभिन्न विभागों के लोग शामिल होंगे.
- सभी विभागों के लिए अलग अलग ड्रेस कोड तैयार किये गए हैं.
- जिससे कार्यक्रम के दौरान विभिन्न रंगों की छटा रमाबाई अंबेडकर मैदान में बिखरती हुई नज़र आयेगी.
इंटरनेशनल योग डे कार्यक्रम में ये होंगे शामिल –
- योग दिवस में एनएसएस से 8000 प्रतिभागी,
- सीमा सुरक्षा बल के 216 प्रतिभागी,
- पीएसी के 100 प्रतिभागी,
- पुलिस के 200 प्रतिभागी,
- सेना के 1000 प्रतिभागी,
- सीआरपीएफ के 500 प्रतिभागी,
- शिक्षा विभाग के 13321 प्रतिभागी,
- देव संस्कृति संस्थान के 2000 प्रतिभागी,
- लखनऊ विश्वविद्यालय के 250 प्रतिभागी,
- स्पोर्ट्स कालेज के 200 प्रतिभागी,
- ब्रह्मकुमारी संस्थान के 2319 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे.
- साथ ही श्री श्री रविशंकर महाराज संस्थान के 6000 प्रतिभागी,
- पतंजलि संस्थान के 10000 प्रतिभागी,
- मोक्षायतन संस्थान के 2000 प्रतिभागी,
- ग्राम्य विकास विभाग के 5000 प्रतिभागी,
- राजकीय आयुर्वेदिक कालेज के 334 प्रतिभागी,
- एनसीसी के 8000 प्रतिभागी,
- ईशा फाउण्डेशन के 500 प्रतिभागी,
- नागरिक सुरक्षा विभाग के 500 प्रतिभागी,
- भारतीय योग संस्थान के 500 प्रतिभागी,
- आरोग्य भारती से 100 प्रतिभागी,
- नेहरु युवा केन्द्र के 1010 प्रतिभागी भी योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे.
- वहीँ शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय से 100 दिव्यांग छात्र भी योग में शामिल होंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस'
#International Yoga Day
#international yoga day program
#international yoga day program first view
#International Yoga Day Program Lucknow
#Narendra Modi
#Ramabai Ambedkar Maidan
#अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2017
#इंटरनेशनल योग डे
#इंटरनेशनल योग डे कार्यक्रम
#इंटरनेशनल योग डे प्रोग्राम
#नरेन्द्र मोदी
#योग डे प्रोग्राम
#लखनऊ
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....