Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आज से विधान परिषद के नये सभापति होंगे रमेश यादव, शपथ ग्रहण से पहले रखें अपने विचार…

एक बार विधायक और चार बार से विधान परिषद सदस्य रहें, रमेश यादव विधान परिषद के नये सभापति चुने गये हैँ। रमेश यादव आज शुक्रवार के दिन दोपहर 2:30 बजे के करीब विधान सभा में सभापति पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। इससे पहले सभापति पद के लिए हुए नामांकन में श्री यादव का ही एकमात्र नामांकन आया था, बीते गुरूवार को नामांकन की समय सीमा समाप्त होने के बाद यह तय हो गया था कि रमेश यादव ही सदन के नये सभापति होंगे।

एटा के रहने वाले रमेश यादव के पास सदन के सदस्य के रूप में अच्छा अनुभव है, और वह समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी माने जाते हैं। विधान परिषद के निर्विरोध सभापति चुने गये रमेश यादव आज से सदन के नये सभापति के रूप में कार्यभार समभालेंगे।

ramesh yadav new chairman

शपथ ग्रहण से पहले पत्रकारों से बातचीत में रमेश यादव ने कहा है कि सदन में जानकार लोगों का चुन कर आना बहुत अच्छी बात है। वह सदन में सभी दलों के सदस्यों को साथ ले कर चलेंगे। और सभी को अपनी बात रखने का पूरा मौका देंगे। उन्होने कहा कि विधान परिषद में चुन कर आये नए और युवा सदस्य काफी पढ़े लिखे हैं, और वह सदन में बेहतर कार्य करेंगे।

Related posts

ख़राब लिफ्ट का खामियाजा भुगत रहे यहाँ के मरीज !

Vasundhra
8 years ago

लखनऊ- बढ़ा प्रदूषण का स्तर दिल के मरीजों के लिए बना आफत

kumar Rahul
7 years ago

देखें वीडियो: कुछ ऐसा होगा गोमती नदी में लगने वाला ‘म्यूजिकल फाउंटेन’!

Divyang Dixit
9 years ago
Exit mobile version