हरदोई में बढ़ने लगा रामगंगा का जल स्तर

-रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती गांव के लोग आशंकित
-कहीं कहीं पर नदी के बढ़ते जलस्तर से किनारे बसे खेतो का कटान भी होना शुरू
-पहाड़ों पर हो रही बरसात के चलते नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा
-मंगरौरा,नंदना,सिया,अलीशेर पुरवा सहित तटवर्ती गांव के लोग बाढ़ की संभावना से आशंकित

हरदोई के कटियारी क्षेत्र से होकर निकली रामगंगा नदी का जलस्तर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।बढ़ते जल स्तर को लेकर नदी के किनारे बसे गांव के लोग बाढ़ को लेकर आशंकित नजर आ रहे हैं। कहीं कहीं पर नदी के बढ़ते जलस्तर से किनारे बसे खेतो का कटान भी होना शुरू हो गया है

कटियारी क्षेत्र से होकर गुजरी रामगंगा नदी मैं पहाड़ों पर हो रही बरसात के चलते नदी का अचानक से जलस्तर दिनो दिन बढ़ता जा रहा है। वही जलस्तर बढ़ने से रामगंगा नदी उफान पर है जिसको लेकर नदी के किनारे बसे मंगरौरा,नंदना,सिया, अलीशेर पुरवा सहित रामगंगा के तटवर्ती गांव के लोग बाढ़ की संभावना को लेकर आशंकित नजर आ रहे हैं। उधर रामगंगा नदी में हर साल आने वाली बाढ़ से सैकङो बीघा भूमि कट कर नदी में समाहित हो जाती है।साथ ही कई गांवो का आवागमन बाधित हो जाता है व कई गांव नदी में कटकर समा जाते हैं। वही नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने से लोगों के मन में बाढ़ आने की सम्भावना से आशंका नजर आने लगी है।फिलहाल नदियों का जलस्तर बरसात की बजह से बढ़ रहा है तहसील प्रशासन ने बताया कि बाढ़ राहत चौकियां स्थापित है तथा नदी के जलस्तर बढ़ने की पल पल जानकारी ली जा रही है।
विज़ुअल
बाइट-ग्रामीण
बाइट-ग्रामीण

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें