Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हरदोई में बढ़ने लगा रामगंगा का जल स्तर

हरदोई में बढ़ने लगा रामगंगा का जल स्तर

-रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती गांव के लोग आशंकित
-कहीं कहीं पर नदी के बढ़ते जलस्तर से किनारे बसे खेतो का कटान भी होना शुरू
-पहाड़ों पर हो रही बरसात के चलते नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा
-मंगरौरा,नंदना,सिया,अलीशेर पुरवा सहित तटवर्ती गांव के लोग बाढ़ की संभावना से आशंकित

हरदोई के कटियारी क्षेत्र से होकर निकली रामगंगा नदी का जलस्तर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।बढ़ते जल स्तर को लेकर नदी के किनारे बसे गांव के लोग बाढ़ को लेकर आशंकित नजर आ रहे हैं। कहीं कहीं पर नदी के बढ़ते जलस्तर से किनारे बसे खेतो का कटान भी होना शुरू हो गया है

कटियारी क्षेत्र से होकर गुजरी रामगंगा नदी मैं पहाड़ों पर हो रही बरसात के चलते नदी का अचानक से जलस्तर दिनो दिन बढ़ता जा रहा है। वही जलस्तर बढ़ने से रामगंगा नदी उफान पर है जिसको लेकर नदी के किनारे बसे मंगरौरा,नंदना,सिया, अलीशेर पुरवा सहित रामगंगा के तटवर्ती गांव के लोग बाढ़ की संभावना को लेकर आशंकित नजर आ रहे हैं। उधर रामगंगा नदी में हर साल आने वाली बाढ़ से सैकङो बीघा भूमि कट कर नदी में समाहित हो जाती है।साथ ही कई गांवो का आवागमन बाधित हो जाता है व कई गांव नदी में कटकर समा जाते हैं। वही नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने से लोगों के मन में बाढ़ आने की सम्भावना से आशंका नजर आने लगी है।फिलहाल नदियों का जलस्तर बरसात की बजह से बढ़ रहा है तहसील प्रशासन ने बताया कि बाढ़ राहत चौकियां स्थापित है तथा नदी के जलस्तर बढ़ने की पल पल जानकारी ली जा रही है।
विज़ुअल
बाइट-ग्रामीण
बाइट-ग्रामीण

Report:- Manoj

Related posts

समाजवादी पार्टी के कार्यालय में फांसी से लटका शव मिला

UP ORG Desk
6 years ago

वेल केयर अस्पताल में बुजुर्ग महिला और बेटा बंधक, पैसा ना देने पर अस्पताल प्रशासन ने बंधक बनाया, 1 हफ्ते से बुजुर्ग महिला और बीमार बेटा बंधक हैं, 30 हजार देने के बाद अब 40 हजार की मांग की, सीएमओ लखनऊ का मामले में विवादित बयान, कोई शिकायत करेगा तब कार्रवाई करेंगे-सीएमओ, मड़ियांव थाना क्षेत्र के IIM रोड का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है स्वामी विवेकानंद का जीवन : बृजेश प्रजापति

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version