दिल्ली स्थित संसद भवन में मंगलवार 31 जनवरी से बजट सत्र शुरू हो रहा है, जिसके तहत दोनों सदनों के सदस्य सत्र में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुँच चुके हैं। इसी क्रम में सूबे की समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद और नेता रामगोपाल यादव संसद भवन पहुंचे थे।

प्रचार कौन करेगा, कौन नहीं करेगा यह सारहीन:

  • मंगलवार से देश की राजधानी स्थित संसद भवन में बजट सत्र शुरू हो रहा है।
  • जिसके तहत दोनों सदनों के सदस्य सत्र में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुँच चुके हैं।
  • सत्र की कार्यवाही में शामिल होने के लिए सपा नेता रामगोपाल यादव भी पहुंचे।
  • सदन में जाने से पहले रामगोपाल यादव ने मीडिया से बात की।
  • इस दौरान मीडिया के सपा प्रमुख के पार्टी प्रचार अभियान में शामिल न होने के सवाल पर रामगोपाल ने जवाब दिया।
  • जिसमें उन्होंने कहा कि, कौन प्रचार करेगा और कौन प्रचार नहीं करेगा ये सारहीन है।

सपा प्रमुख नहीं करेंगे प्रचार:

  • समाजवादी पार्टी मे बीते दिनों में जो घटनाक्रम हुए थे, उसमें अखिलेश यादव ने सपा प्रमुख के पार्टी के कद को कम कर दिया था।
  • जिससे आहत होकर कई मुलायम करीबियों ने पार्टी को छोड़कर अन्य दलों में अपनी संभावनाएं तलाश ली थीं।
  • जिसके बाद सपा प्रमुख ने पार्टी के प्रचार अभियान में शामिल न होने की बात कही थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें