समाजवादी पार्टी से निष्कासित पूर्व सपा महासचिव रामगोपाल यादव के दिल का दर्द आज बाहर आ गया। रामगोपाल यादव ने आज इटावा में प्रेस कॉन्फ्रेस बुलायी थी। इसके बाद चर्चा थी कभी समाजवादी पार्टी का थिंक टैंक माने जाने वाले प्रोफेसर साहब कोई बड़ा धमाका कर सकते हैं। माना जा रहा था कि वह कोई बड़ा बयान या फिर लेटर बम फोड़ सकते थें। लेकिन, इसके उल्ट प्रेस कान्फ्रेस में प्रो. रामगोपाल यादव भावुक नजर आएं।

  • पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए रामगोपाल यादव का गला भर आया।
  • प्रो. साहब भावनाओं पर अधिक देर तक काबू नहीं रख सके और कैमरे के सामने ही रो पड़े।
  • रामगोपाल यादव ने कहा कि वह आज भी समाजवादी है।
  • उन्होंने कहा कि,” मै अपने आप को सपा का सदस्य मानता हूं।”
  • इसके साथ ही रामगोपा ने कहा कि मैने कभी कुछ गलत नहीं किया है।
  • मैने अखिलेश का साथ दिया है, और मैं हमेशा अखिलेश के साथ रहूंगा।

मैं लालची नहीं हूंः

  • सपा प्रमुख का नाम लिए बिना रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर लोग समझते हैं कि मेरे साथ अन्याय हुआ है।
  • तो उन्हें मेरे साथ इंसाफ करना चाहिए।
  • रागोपाल ने दो टूक शब्दों में कहा कि मैं लालची नहीं हूं।
  • मैने कभी कोई मंत्री पद नहीं मांगा, मंत्री बनना नहीं चाहा।
  • मै चाहता तो दिल्ली में मंत्री बन सकता था, लेकिन मैने नेताजी को मना कर दिया था।
  • मेरे ऊपर बेईमानी का आरोप लगे इससे ज्यादा दुखद बात और क्या हो सकती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें