समाजवादी पार्टी में ‘चुनाव चिन्ह’ की जंग मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खेमा जीत चुका है। इस संघर्ष में मुख्यमंत्री अखिलेश के सबसे ज्यादा साथ देने वाले प्रो.रामगोपाल यादव बेहद खुश हैं। उन्होंने इसे अपने राजनीतिक जीवन की सबसे बड़ी लड़ाई बताया है।

मेरे लिए सबसे खुशी का दिन आज

  • प्रो. रामगोपाल यादव ने ‘चुनाव चिन्ह’ पाने की लड़ाई अपने जीवन की सबसे बड़ी राजनीतिक लड़ाई बताया।
  • उन्होंने कहा कि इस लड़ाई को आज हम जीते हैं, तो यह मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है।
  • उन्होंने कहा, मेरे लिए इससे ज्यादा खुशी का कोई दिन नहीं हो सकता है।
  • मुझे पूरी उम्मीद है कि यूपी में सीएम के नेतृत्व में फिर सपा की सरकार बनेगी,
  • मुख्यमंत्री अखिलेश यूपी को विकास के रास्ते पर तेजी ले जा रहे हैं,
  • उसको और ज्यादा मजबूती के साथ आगे ले जाऐंगे,
  • वह राज्य को हिन्दुस्तान का नंबर एक राज्य बना देंगे।

दो फेज की लिस्ट जारी होगी

  • प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा अब चुनाव से तैयारियों में हम तेजी से जुटेंगे।
  • अब सबसे पहला काम लिस्ट जारी करने का होगा।
  • पहले दो फेज की लिस्ट दो-तीन दिन में जारी कर देंगे।
  • वहीं बचे फेज के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट पर विलम्भ नहीं होगा।

कांग्रेस समझौता की संभावना

  • सीएम अखिलेश ने कांग्रेस के साथ गठबंधन होने पर 300 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया था।
  • इस पर रामगोपाल ने कहा कि इस संबंध में फैसला अखिलेश लेंगे।
  • रामगोपाल ने कांग्रेस गठबंधन से इंकार नहीं किया।
  • उन्होंने कहा कि सब कुछ संभव है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें