Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सपा महासचिव के भांजे का दिल का दौरा पड़ने से निधन

2019 के लोकसभा चुनावों की समाजवादी पार्टी ने तैयारियाँ शुरू कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार उत्तर प्रदेश के जिलों का दौरा कर रहे हैं और पार्टी संगठन को मजबूती देने में लगे हुए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनावों में लड़ने वाले प्रत्याशियों की खोज में लगे हुए हैं। इस बीच अखिलेश यादव के करीबी रिश्तेदार की आकस्मात मृत्यु हो गयी है जिसके बाद पूरी समाजवादी पार्टी में दुःख की लहर दौड़ गयी है।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

अखिलेश कर रहे 2019 की तैयारी :

समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के लगातार 2 चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद से अखिलेश यादव ने 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियां बड़ी समझदारी से करना शुरू कर दिया है। अखिलेश यादव ने यूपी के जिलों का दौरा कर पदाधिकारियों से मिलना शुरू कर दिया है साथ ही अखिलेश यादव ने दूसरे दलों से आये नेताओं को पार्टी में शामिल कराना भी शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि 2019 में समाजवादी पार्टी ही भाजपा को टक्कर देगी। यही कारण है कि उपचुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ख़ास ध्यान दे रहे हैं।

करीबी नेता की हुई मौत :

सपा के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मैनपुरी के साधन सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजयवीर यादव का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वे सपा एमएलसी अरविंद प्रताप यादव के बड़े भाई और सपा के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के भांजे थे। सीने में दर्द होने पर उन्हें परिवारजन ने आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई ले गये थे। यहाँ पर हालत में सुधार न होने पर उन्हें लखनऊ लाया गया। यहाँ पर इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। निधन की खबर मिलते ही उनके सिरसागंज आवास पर तांता लग गया। विजयवीर यादव कुछ दिनों पहले हुए सहकारी समिति के चुनाव में करहल की साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष चुने गये थे।

Related posts

जिले में भूमाफिया हुए बेलगाम, अवैध कब्जे को लेकर पीड़ित पक्ष पर जानलेवा हमला, हमले में एक बच्चे सहित कुल 4 लोग घायल, पीड़ित को तलवार मारने के प्रयास में खुद दबंग भी हुआ घायल.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ ‘आप’ का प्रदर्शन

Sudhir Kumar
7 years ago

अस्पताल के कैंटीन में पिलाई जाती है शराब, कैंटीन में रात के अंधेरे में शराब पिलाई जाती है, शराब पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो वायरल होने पर अस्पताल में मचा हड़कंप, स्वच्छता विभाग वीडियो को बता रहे हैं पुराना, सहारनपुर जिला चिकित्सालय का कारनामा.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version