Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कासगंज हिंसा से लेकर शिवपाल पर बोले रामगोपाल यादव

समाजवादी पार्टी में चल रहा गृहयुद्ध हर रोज नये मोड़ लेता हुआ दिखाई दे रहा है। शिवपाल यादव कभी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ सख्त तेवर में दिखाई देते हैं तो कभी उनके बयानों से लगता है कि उन्होंने अब हथियार डाल दिए हैं। इन दिनों शिवपाल फिर से सख्त तेवर अख्तियार कर चुके हैं और लोकसभा चुनावों के पहले बड़ा फैसला लेने की बात कह रहे हैं। इस बीच सपा के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने शिवपाल पर बड़ा बयान दे दिया है जिसके बाद नयी चर्चाएँ शुरू हो गई हैं।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

कासगंज हिंसा पर बोले रामगोपाल :

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रामगोपाल यादव एक निजी कार्यक्रम के लिए मैनपुरी के घिरोर पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने कासगंज में हुई हिंसा पर कई ऐसी बड़ी बातें कहीं जो सभी को हैरान कर देगा। उन्होंने कहा कि कासगंज हिंसा में किसी हिन्दू ने चंदन गुप्ता को मारा था और इसमें मुसलामानों को फँसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वायरल हो रहे वीडियो में भगवाधारी फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं फिर भी मुसलामानों पर इसका इल्जाम लगाया जा रहा है। सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का सहकारिता चुनाव भाजपा ने बेईमानी करके जीता है। समाजवादी पार्टी को उन लोगों ने कमजोर करने की कोशिशें की मगर सपा किसी केंद्र पर कमजोर नहीं हुई है।

शिवपाल पर की टिप्पणी :

निजी कार्यक्रम के लिए मैनपुरी के घिरोर पहुंचे रामगोपाल यादव ने कद्दावर नेता शिवपाल यादव पर भी खुलकर बात की। पत्रकारों ने उनसे शिवपाल यादव के बयानों को लेकर सवाल पूछा तो रामगोपाल यादव ने कहा कि अब सब कुछ ठीक हो चुका है। उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव अब कुछ नहीं कह रहे हैं। गाय पर शिवपाल यादव ने कहा कि गाय को लेकर किसान सबसे ज्यादा परेशान है जिसका जवाब अगले चुनाव में दिया जाएगा।

Related posts

सपा का किसान समस्याओ को लेकर धरना प्रदर्शन, सपा एमएलसी शशांक यादव का बयान-इस सरकार किसानों पर अत्याचार बढा, सपा अब अत्याचार जनसमस्याओं पर चुप नहीं बैठेगी, वे पूजा पाठ बेहतर कर सकते है, चाय वाले को पकोड़े ही याद आएंगे वो इससे ज्यादा नहीं जा सकता वे इतना ही पढ़े है.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

शादी में बरात आना युवक को पड़ा भारी, बरात आये युवक को तेज रफ्तार ट्रक रौंदते हुए हुई फरार, युवक की मौके पर ही हुई मौत, सूचना पर पुलिस ने घेराबन्दी करके ट्रक पकड़ा, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की कार्यवाई, गिलौला थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव के पास की घटना।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

बड़े पैमाने पर अवैध खनन शुरु, सादीमदनपुर में भारी मशीनों से अवैध खनन, पट्टा क्षेत्र के बाहर जाकर हो रहा अवैध खनन, भारी पोकलैंड मशीन और जेसीबी लगाई गई, खनन में भारी मशीनरी का उपयोग मना है, HC के आदेश के बावजूद मशीनों का इस्तेमाल, नदी के भीतर लिफ्टर, पोकलैंड उतारी गईं, झांसी का खनन माफिया ने बांदा में पट्टा लिया, खनन विभाग, एआरटीओ और माफिया की तिकड़ी, अवैध खनन और अवैध परिवहन जारी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version