नेता प्रतिपक्ष (sp leader ramgovind chaudhary) ने दिया बयान :

  • उत्तर प्रदेश की विधानसभा का शीतकालीन सत्र बीते दिन से शुरू हो चुका है।
  • सत्र शुरू होने के पहले नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कई बातें कही।
  • नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सम्मान देने के मामले में मुलायम सिंह की बराबरी कोई नहीं कर सकता है।
  • उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव में भी ये गुण है जो उन्हें अपने पिता से मिला हुआ है।
  • नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विपक्ष का सम्मान करना लोकतंत्र का सम्मान करने के बराबर है।
  • पूर्व मंत्री ने कहा कि ऐसा सम्मान करने के लिए भी बहुत बड़ा दिल चाहिए
  • जो सिर्फ पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के पास है।
  • विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये गुण सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव में भी है।
  • रामगोविंद चौधरी ने कहा कि इसी गुण के कारण उनके विरोधी सदन में उन्हें घेर लेते थे
  • जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष को बीच में आना पड़ता था।
  • भाजपा सरकार के मंत्री का नाम लेते हुए कहा कि ये ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे हमें जानते नहीं।
  • नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिजली दर में 67 से 150 फीसदी तक की वृद्धि एक जन-विरोधी फैसला हैl
  • यह फैसला समाजवादी पार्टी को किसी भी हाल में मान्य नहीं है।
  • भाजपा सरकार द्वारा की गयी वृद्धि को लेकर सभी लोग परेशान हैंl
  • समाजवादी पार्टी जनता की पीड़ा को सदन में रखने की पूरी कोशिश कर रही है।
  • नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि अगर गुजरात में भाजपा चुनाव जीतती है
  • तो मान लिया जायेगा कि भाजपा की तरफ से चुनाव EVM लड़ रही है l
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें