जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी का नवाबो के शहर लखनऊ में आगमन होने वाला है।ऐसे में तैयारियों के दौरान मैदान में लगे पंडाल का गिरना तैयारियों की पोल खोल देता है।

pandaal collapsed

टूटेंगी दो परम्पराएं : 

  • बता दें कि पीएम मोदी की लखनऊ ऐशबाग रमलीला में आने के कयास लगाए जा रहे हैं।
  • ऐसे में तैयारियों के दौरान पंडाल गिरना पोल खोल साबित होता है।
  • बीते दिन हुई बारिश और तेज़ हवाओं के चलते रामलीला मैदान में लगा पंडाल गिर गया।
  • आयोजकों के अनुसार पंडाल को अब पहले से भी ज़्यादा मजबूती से बंधा जा रहा है।

  • आपको बता दें कि ऐशबाग में होने वाली रामलीला सबसे पुरानी मानी जाती है।
  • हर साल की तरह इस साल भी यहाँ रामलीला की तैयारियाँ हो रही हैं।
  • परंतु इस बार इस रामलीला की बात कुछ ख़ास है क्यूकि इसमें पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया है।
  • यह आमंत्रण लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा द्वारा दिया गया है।
  • अगर प्रधानमंत्री जी लखनऊ रामलीला में पधारते हैं तो दो परम्पराएं टूटने के आसार हैं।
  • पहली माँ दुर्गा के विसर्जन की तिथि और दूसरी पीएम द्वारा दिल्ली में रावण दहन की।
  • यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रधानमंत्री मेयर दिनेश शर्मा के प्रस्ताव को स्वीकारते हैं या नही।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें