उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में दशहरे से पहले हर साल की तरह इस बरस भी रामलीला का आयोजन किया गया है. रामलीला का यह आयोजन जिमखाना मैदान किया गया है. मगर इस मैदान में गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है. ऐसे में इस गन्दगी को साफ़ करने के लिए भगवान् राम हनुमान जी के साथ खुद उतरे.

https://youtu.be/5kErga8_fns

ये है पूरा मामला-

  • एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं.
  • वहीं दूसरी तरफ मेरठ में नगर निगम के अधिकारी उनके इस अभियान को पलीता लगाते हुए नजर आ रहै हैं.
  • मामला मेरठ के जिमखाना मैदान का है.
  • इस मैदान में हरसाल की तरह इस साल भी रामलीला का आयोजन किया गया है.
  • लेकिन बारिश के कारण पूरे जिमखाना मैदान में जहाँ कीचड़ का अंबार लगा हुआ है.
  • वहीँ पूरा मैदान गंदगी से भी पटा हुआ है.
  • जिसके चलते नगर निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत भी की गई.
  • लेकिन इसके बावजूद मैदान की सफाई के लिए कोई व्यवस्था नही की गई.

[ultimate_gallery id=”109485″]

  • ऐसे में व्यवस्थाओं के अभाव को देखते हुए मेरठ की रामलीला के राम, हनुमान और रावण एक साथ इस मैदान ने नजर आए.
  • जिन्होंने अपने हाथों से मैदान के कीचड़ को साफ किया.
  • इस दौरान इन लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें