NDA ने रामनाथ कोविंद (ramnath kovind) को राष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित किया है. रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल थे लेकिन उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद पद से त्यागपत्र दे दिया है. रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. चुनाव प्रचार के तहत ही आज रामनाथ कोविंद लखनऊ पहुंचे हैं. एयरपोर्ट से सीधे मुख्यमंत्री आवास के लिए निकले थे.

मुख्यमंत्री आवास पर लगा जमावड़ा:

  • उनकी अगवानी करने सीएम योगी स्वयं एयरपोर्ट पहुंचे थे.
  • इस बीच विधायकों और सांसदों का सीएम आवास पर पहुंचना शुरु हो चुका था.
  • केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे.
  • मुख्यमंत्री आवास 5KD को फूलों से सजाया गया था.
  • ब्रजेश पाठक भी मुख्यमंत्री आवास पहुँच चुके थे.
  • रामनाथ कोविंद ने सभी विधायकों और सांसदों से मिलकर चुनावी रणनीति पर बात करेंगे.
  • रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार हैं.
  • लखनऊ के बाद रामनाथ कोविंद देहरादून भी जायेंगे.
  • यूपी से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले कोविंद उत्तराखंड भी जायेंगे.
  • बता दें कि बीजेपी के महासचिव भूपेन्द्र सिंह यादव राष्ट्रपति चुनाव के लिए कोविंद के अधिकृत प्रतिनिधि हैं.
  • कोविंद राष्ट्रपति निवार्चक मंडल के सदस्यों से अपने लिए समर्थन मांगेंगे.
  • रामनाथ कोविंद यूपी से अपना प्रचार शुरू करेंगे.

राज्यपाल से मिला लोकतंत्र सेनानियों का प्रतिनिधिमण्डल!

100 दिनों में योगी सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म किया-बालियान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें