[nextpage title=”video” ]

भारतवर्ष के नए राष्ट्रपति (ramnath kovind) के रूप में कानपुर जिले के रहने वाले रामनाथ कोविंद का स्वागत किया है। हर जगह लोग जश्न मना रहे हैं। मीडिया जगत में भी रामनाथ कोविंद छाये हुए हैं। 

आज़म खान की अनुपस्थिति पर अधिवक्ता तलब!

  • हम आप को एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो नए राष्ट्रपति के सूट सिलता है।
  • जीहां! ये सूट कहीं और नहीं बल्कि यूपी की राजधानी लखनऊ में ही सिले जाते हैं।

अगले पेज पर देखिये Exclusive वीडियो:

[/nextpage]

[nextpage title=”video” ]

कहां सिले जाते थे सूट?

  • रामनाथ कोविंद का महामहिम बनने के लिए जब से नाम सामने आया है तब से उनके जीवन से जुड़ी रोचक बातें जानने के लिए हर कोई उत्सुक है.
  • हमारी टीम महामहिम के सूट सिलने वाले टेलर के पास पहुंची और उनसे खास बातचीत की।
  • बता दें कि लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके के ई-ब्लॉक में स्थित एक दुकान पर नए महामहिम के कपड़े सिले जाते थे।

https://youtu.be/bejCw-R52OU

RTI: कैबिनेट सचिवालय द्वारा सचिव नियुक्ति सूचना मना!

  • अमर टेलर के नाम से मशहूर दुकान पर नुरुल हक पिछले 5-6 वर्षों से कपड़े सिल रहे हैं।
  • नुरुल ने हमारे संवाददाता से बताया कि नए महामहिम जब बिहार के राज्यपाल थे वह तब से ही उनके लिए कपड़े सिलते थे।

विधायक की फर्जी आईडी बनाकर फेसबुक पर की महिला से दोस्ती!

काफी खुश हैं टेलर नुरुल

  • नुरुल ने बताया कि उन्हें यह सुनकर यकीन नहीं हो रहा है कि जिनके लिए वह सूट सिलते थे वह आज देश के राष्ट्रपति हैं।
  • उन्होंने बताया कि रायसीना जा रहे महामहिम कई बार उनकी दुकान पर भी आये।
  • वह लखनऊ आते थे तो उन्हें जरूर बुलाते थे।
  • नुरुल के साथ उनके परिवार और पड़ोसी दुकानदारों में भी काफी ख़ुशी की लहर दौड़ी है।

किशोरी का अपहरण कर बंधक बनाकर किया गैंगरेप!

शपथ ग्रहण में महामहिम पहन सकते हैं लखनवी पोशाक

  • नुरुल ने बताया कि वह देश के प्रथम नागरिक (महामहिम) को शपथ ग्रहण में पहनने के लिए अपने हाथों से सिली हुई लखनवी पोशाक भी भेंट करेंगे।
  • उन्हें इस बात से ख़ुशी है कि अब देश के महामहिम के लिए पोशाक लखनऊ से सिली जायेगी।
  • नुरुल ने बताया कि उनके भाई भी टेलर हैं वह कई नेताओं के कपड़े सिलते हैं।
  • नूरुल ने बताया वह (ramnath kovind) नए महामहिम को ‘सरजी’ कहते हैं।
  • उन्होंने बताया कि ‘सरजी’ जब भी कपड़ा सिलवाने आते थे तो वह सबसे पहले यही पूछते थे कि ‘मास्टरजी’ सब कैसा चल रहा है।

एलयू प्रशासन ने जज की बेटी की काउंसलिंग में किया खेल!

सदरी के साथ कुर्ता-पायजामा आया था पसंद

  • नुरुल ने बताया कि करीब पांच साल पहले जब उन्होंने सबसे पहले नए महामहिम के लिए पहली बार सदरी और कुर्ता-पायजामा सिला था तो उन्हें काफी पसंद आया था।
  • इसके बाद से ‘सरजी’ उनके पास ही अपने कपड़े सिलवाने लगे।
  • नूरुल ने बताया कि नए महामहिम को कुर्ते के साथ पैंटकट पायजामा पसंद है।
  • उन्होंने बताया करीब दो माह पहले भी ‘सरजी’ ने उन्हें राजभवन बुलाया था और 2 सूट, 2 सदरी और 10 कुर्ते-पायजामों की नाप दी थी, जो उन्होंने सिलकर भेज दिए थे।
  • उन्होंने कहा कि ‘सरजी’ (ramnath kovind) के राष्ट्रपति के बनने के बाद उन्हें इतनी ख़ुशी है कि वो बता नहीं सकते।

कब्जेदारी को आपस में भिड़े भाकियू कार्यकर्ता-अधिवक्ता!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें