भारत के नए महामहिम के लिए पूरे देश में चुनाव बीते 17 जुलाई को संपन्न हुआ था, जिसके बाद गुरुवार 20 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में हुए मतदानों की गिनती की गयी थी, जिसके तहत मतदानों की गिनती पूरी हो चुकी है और चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों की घोषणा(ramnath kovind wins) कर दी गयी है।
रामनाथ कोविंद बने देश के प्रथम नागरिक(ramnath kovind wins):
- बीते 17 जुलाई को हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद गुरुवार को मतगणना का कार्यक्रम रखा गया था।
- जिसके तहत राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है।
- साथ ही चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है।
- जिसके तहत NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के प्रथम नागरिक बन गए गए हैं।
रामनाथ कोविंद को मिले 2930 वोट:
- भारत देश के नए महामहिम का चुनाव पूरा हो चुका है।
- 17 जुलाई को मतदान के बाद गुरुवार को मतों की गिनती की गयी थी।
- जिसके तहत NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के नए राष्ट्रपति घोषित हो चुके हैं।
- चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव परिणामों की घोषणा की है।
- रामनाथ कोविंद को कुल 2930 वोट मिले।
- जिनकी कुल वोट वैल्यू 7, 02, 044 है।
मीरा कुमार को मिले 1844 वोट:
- देश के नए राष्ट्रपति के रूप में जनता के प्रतिनिधियों ने NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को चुन लिया है।
- रामनाथ कोविंद को कुल 2930 वोट मिले हैं।
- वहीँ UPA उम्मीदवार मीरा कुमार को कुल 1844 वोट मिले हैं।
- जिनकी कुल वोट वैल्यू 3, 67, 314 है।
25 जुलाई को लेंगे शपथ:
- NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं।
- जिन्होंने मीरा कुमार को 3, 34, 730 वोट के भारी अंतर से हराया।
- इसके साथ ही नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह 25 जुलाई को आयोजित किया जायेगा।
- गौरतलब है कि, वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल आगामी 24 जुलाई को खत्म हो रहा है।
- ज्ञात हो कि, रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश से पहले राष्ट्रपति चुने गए हैं।
ये भी पढ़ें: रायसीना रेस में कोविंद बहुत आगे!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#NDA candidate
#NDA candidate ramnath kovind
#NDA candidate ramnath kovind wins president election
#NDA उम्मीदवार
#ramnath kovind
#ramnath kovind wins president election
#ramnath kovind wins president election and defeated meira kumar
#UPA उम्मीदवार]
#wins president election and defeated meira kumar
#उत्तर प्रदेश
#देश के नए राष्ट्रपति
#प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना
#भाजपा
#भारतीय जनता पार्टी
#मीरा कुमार
#रामनाथ कोविंद
#राष्ट्रपति रामंथ कोविंद
#राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
#लखनऊ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार