पीएम मोदी के उद्योगपतियों के साथ खड़े होने के बयान पर बोले आज आज़म खान ने रामपुर में हमला बोला.
हो रहे ऐतराज़ का जवाब दे:
आजम खान ने कहा की अपनी बुराइयों को छुपाने के लिए दूसरों के गिरेबान में नही झांका जाता, जो इतराज उन पर हो रहे हैं पहले वो उनका जवाब दें. आज़म खान ने कहा की पहले के लोग ऐसे नहीं होते,जिन पर ये बाते कर रहे हैं तो सत्ता में आते कैसे? उन्होंने कहा की वही काम अगर आप कर रहे हैं, जो सत्ता से जाने वालों ने किए थे तो आपको सत्ता में रहने का कहाँ अधिकार हैं?इसलिए आप सत्ता से जाएंगे.
पीएम के जहाज में घुमने वाले बयान पर भी बोले:
पीएम के कौन किसके जहाज में घूमता है सब मालूम है के बयान पर आज़म खान ने कहा की कौन क्या करता है ये देश को भी मालूम है. यह अब चार साल बाद बताने की जरूरत नही है, इन सफाइयो से कोई काम चलने वाला नही है. देश का जो पैसा लूट कर उनके दोस्त बाहर ले गए,उसे वापस लाएं.
पीएम के विदेशी दौरे करने पर भी किया कटाक्ष :
आज़म खान ने पीएम के विदेशी दौरों पर कटाक्ष करते हुए कहा की दोस्तियां कम करें और देश में ज्यादा समय बिताये.
पीएम के मंच से अमर सिंह का नाम लेने पर भी बोले:
आज़म खान ने अमर सिंह पर हमला बोलते हुए कहा की पता नहीं उद्योगपति थे या दल्ले थे क्योंकि इस तरह की बातों का राज खोलने का काम दल्लो का होता है. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की बाथरूम में कितनी सीटें लगी हैं ये बताने का, बेडरूम में कितनी चादरें बदली गयी ये बताने का काम दल्लो का होता है.
पीएम को दी नसीहत:
आज़म खान ने अंत में पीएम को नसीहत भी दे डाली और कहा की प्रधानमंत्री जी को इस स्तर से थोड़ा दूर रहना चाहिए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Shani Mishra
News Junkie, Social Media Activist. Ex student of BHU, Varanasi.
Followed by PM Narendra Modi on Twitter