[nextpage title=”jail” ]
उत्तर प्रदेश की पूर्व समाजवादी सरकार के कैबिनेट मंत्री की मनमानी पर रामपुर में चल रहे उनके ड्रीम प्रोजेक्ट पर योगी सरकार ने रोक लगा दी है। आजम खान के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर हाईकोर्ट ने भी रोक लगाई थी, लेकिन सत्ता के बल पर आजम ख़ान के इस करोड़ों के ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम चलता रहा। साथ ही सपा सरकार ने इसके लिए करोड़ों रूपये भी आवंटित कर दिए थे।
अगले पेज पर जाने क्या है ड्रीम प्रोजेक्ट और पूरा मामला
[/nextpage]
[nextpage title=”jail2″ ]
सपा सरकार में हुई मनमानी
- दरअसल पूर्व सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान विधानसभा क्षेत्र रामपुर में जेल का निर्माण हो रहा था।
- लेकिन जिस जमीन पर जेल का निर्माण होना था, वह विवादित थी।
- पिछली सरकार ने रामपुर की जेल को नैनीताल रोड स्थित राज्य चीनी निगम की पर निर्माण की मंजूरी दी थी।
- साथ ही सरकार ने इसके लिए करोड़ो रूपये भी आवंटित हो चुके थे।
- सपा सरकार में चीनी मील की यह जमीन भी कारागार विभाग को दे दी गई।
- जानकारी के अनुसार इस जेल के निर्माण के पीछे आजम खान की काफी दिलतचस्पी थी।
- इसके बाद यहां रहने वाले करीब 72 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस दिया गया।
- फिर यह मामला हाईकोर्ट में पहुंचा जहां कॉलोनी में रहने वालों को स्टे दे दिया।
- लेकिन एक माह पूर्व यह स्टे खारिज हो गया, और सपा सरकार ने इस फिर काम शुरू कर दिया था।
योगी सरकार ने लिया एक्शन
- योगी सरकार में आदेश दिए गए है कि चीनी मिल की जमीन पर जेल नहीं बनेगी।
- साथ ही कहा गया कि जो जमीन जेल के लिए आवंटित हुए है, उसे किसी अन्य काम में इस्तेमाल लाया जाएगा।
- वहीं इस जमीन व आस-पास बने मकानों में रहने वाले लोगों को भी नहीं हटाया जाएगा।
- सरकार इनकी दूसरी जगह व्यवस्था करने से पूर्व उन्हें यहां से नहीं हटाएगी।
- दरअसल, प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं सिंचाई यांत्रिक राज्यमंत्री बलदेव सिंह के समक्ष यह समस्या आई।
- जिसे सरकार के स्तर पर चर्चा करने के बाद बलदेव सिंह ने यह घोषणा की।
पूरानी जेल का विस्तार
- राज्यमंत्री बलदेव सिंह ने कारागार के अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
- उन्हें निर्देश दिए कि जेल को शिफ्ट करने की कार्रवाई पर अभी रोक लगाई जाए।
- साथ ही पूरानी जेल का विस्तार करने के लिए कहा है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Azam khan
#azam khan case
#Azam khan rampur jail construction
#high court rampur jail
#jail construction on sugar mill land
#rampur jail
#rampur jail construction
#rampur jail construction on sugar mill land
#rampur jail projected stay
#कैबिनेट मंत्री आजम खां
#योगी सरकार
#योगी सरकार ने रामपुर जेल निर्माण पर लगाई रोक
#रामपुर जेल निर्माण
#रामपुर जेल निर्माण पर रोक
#रामपुर जेल निर्माण स्थगित
#सपा सरकार कैबिनेट मंत्री आजम ख़ां
#सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम ख़ां
#समाजवादी सरकार