अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत सहित करीब 150 देशों पर ‘रैनसमवेयर वानाक्राई’ वायरस द्वारा साइबर हमला किया गया. हालांकि इस साइबर हमले का प्रकोप भारत के केरल व आंध्र प्रदेश राज्यों में ही छिटपुट जगहों पर दिखाई दिया है. लेकिन इस हमले को गंभीरता से लेते हुए बैंकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वो जितना हो सके मोबाइल बैंकिंग और इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल न करें. बता दें की इस बीच सोमवार और मंगलवर को ज़्यादातर एटीएम बंद रहेंगे.

बैंक कर्मियों को ई-मेल न खोलने की दी गई हिदायत-

  • विश्व स्तर पर ‘रैनसमवेयर’ वायरस साइबर अटैक की घटना के बाद भारत में भी बैंकिंग सेवाओं पर खतरा मंडराने लगा है.
  • इसी के चलते RBI एडवायजरी द्वारा सभी बैंकों को खास हिदायत दी गई है.
  • जिसके तहत बैंकों को एटीएम सेवा पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है.
  • साथ ही एक्सपी विंडोज आधारित एटीएम को तत्काल अपडेट करने के सभी बैंकों को निर्देश दिए गए हैं.
  • इस दौरान मंगलवार 16 मई को ज़्यादातर एटीएम बंद किये गए हैं.
  • बता दें की रैनसमवेयर वायरस ई-मेल अटैचमेंट, साइट पर आए पॉपअप या लिंक के जरिए हमला करता है.
  • इसी के चलते बैंक कर्मियों को मेल न खोलने की भी हिदायत दी गई है.
  • साथ ही बैंक सुविधाओं का इस्तेमाल करने वालों से आज इन्टरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल न करने की अपील की गई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें