उत्‍तर प्रदेश में योगी सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। ताजा मामला यूपी के कासगंज का है। कासगंज की रहने वाली एक महिला ने तत्‍कालीन अखिलेश सरकार के समय समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था। अखिलेश सरकार चली गई और यूपी में योगी सरकार आ गई, लेकिन अभी तक रेप का आरोपी सपा नेता गिरफ्तार नहीं हुआ है। पीडि़त महिला ने मामले में सीएम योगी से न्‍याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें: सोनभद्र ARTO पर गैंगरेप का आरोप, नहीं हुई कार्रवाई!

क्‍या है पूरा मामला

  • मामला कासगंज जिले का है।
  • कासगंज की एक महिला ने दो साल पहले तत्‍काल सपा सरकार के समय सपा नेता नीरज मिश्रा पर रेप का आरोप लगाया था।
  • 5 दिसंबर, 2015 को कासगंज के पटियाली थाना में सपा नेता के खिलाफ रेप का केस दर्ज हुआ।
  • इसके बाद मामले की विवेचना सीबीसीआईडी को सौंप दी गई।
  • वहीं, अभी तक रेप के आरोपी सपा नेता की गिरफ्तारी नहीं हुई है।ये भी पढ़ें: वीडियो: आलमबाग में किशोरी से गैंगरेप, मचा हड़कंप!

लखनऊ के एक होटल में किया था रेप

  • पीडि़त महिला का आरोप है कि उसे झांसा देकर सपा नेता नीरज मिश्रा ने लखनऊ बुलाया।
  • इसके बाद लखनऊ स्थित हुसैनगंज के एक होटल में ले गया।
  • होटल के कमरे में पहुंचने के बाद सपा नेता ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया।
  • खाना खाने के बाद महिला बेहोश हो गई और सपा नेता ने रेप की घटना को अंजाम दिया।ये भी पढ़ें: अब केजीएमयू में कैंटीन संचालक ने युवती से किया रेप!

पीडि़त महिला को नीरज दे रहा धमकी

  • पीडि़त महिला ने बताया कि रेप का आरोपी सपा नेता नीरज मिश्रा उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।
  • नीरज कई बार धमकी दे चुका है कि केस वापस ले लो और कुछ ले-देकर समझौता कर लो।
  • आरोप है कि इससे पहले नीरज कई बार पीडि़त महिला और उसके परिवार वालों को भी धमका चुका है।ये भी पढ़ें: उन्‍नाव: चलती कार में महिला से गैंगरेप के तीनों आरोपी गिरफ्तार!
योगी सरकार दे चुकी है कार्रवाई का आश्वासन
  • पीडि़त महिला ने बताया कि बीते दिनों वह बीजेपी कार्यालय पहुंची।
  • पार्टी कार्यालय में जनता दरबार में पीडि़त महिला ने आपबीती सुनाई।
  • इसके बाद पार्टी की ओर से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
  • इसके बावजूद अभी तक आरोपी खुलेआम घूम रहा है।ये भी पढ़ें: मेरठ: किशोरी से तीन दबंग युवकों ने घर में घुसकर किया रेप!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें