कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राशिद अल्वी ने एक कार्यक्रम में शिरकत के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गूगल सर्च के मुताबिक, ‘मोस्ट स्टूपिड प्राइम मिनिस्टर’ बता दिया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद थी।

कांग्रेस नेता के विवादित बयान के बाद लोग भड़के:

  • कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राशिद अल्वी ने एक कार्यक्रम में विवादित बयान दे दिया।
  • उन्होंने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी को ‘मोस्ट स्टूपिड प्राइम मिनिस्टर’ कह दिया, जिसके बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इस बयान को हाथों हाथ लिया और राशिद अल्वी के लिए ‘शर्म करो’ के नारे लगाने शुरू कर दिए।
  • इतना ही नहीं वहां मौजूद लोगों ने राशिद अल्वी से फ़ौरन माफ़ी मांगने को कहा।
  • कार्यक्रम में केंद्रीय संसाधन और विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद थी।

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने साधा निशाना:

  • कांग्रेस नेता द्वारा पीएम मोदी पर विवादित बयान के बाद मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने अल्वी को जवाब देते हुए कहा कि, “कांग्रेस के जो लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पत्थर उछालते या गाली देते हैं, उन्हें बहुत पसंद किया जाता है”।
  • उन्होंने आगे कहा कि, “यहाँ मौजूद सभी लोग मोदी सपोर्टर नहीं है, लेकिन वो राशिद अल्वी की बात से खफा हैं। मोदी के खिलाफ जो जहर उगला जा रहा है, वो अब लिमिट क्रॉस करने लगा है”।
  • स्मृति ईरानी ने कहा कि, “राशिद अगर देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं, तो वो महिलाओं की इज्जत कैसे कर सकते हैं।
  • उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि, “अल्वी जो ने कहा उससे मोदी प्रशंसक परेशान न हों, लेकिन इससे कांग्रेस और अल्वी की इमेज जरुर पता चल जाती है।
  • इसके बाद भाजपा में शामिल हो चुके जदयू पूर्व सांसद साबिर अली ने भी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, “आज दो साल बाद भी कांग्रेस अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं। अल्वी को माफ़ी मांगने होगी”।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें