- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला हिरण्यकश्यप की राजधानी रही है
- जिले को भक्त प्रह्लाद की नगरी कहा जाता है.
- लेकिन दशहरे के दिन कभी भी यहां रावण दहन की परंपरा नहीं रही.
- इस बार जिला प्रशासन ने पहल की तो नवरात्र से नुमाइश मेला मैदान में रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- जिसमें मथुरा जिले के कलाकारों ने मंचन किया.
- वहीं इसी कड़ी में आज पहली बार दशहरे के दिन रावण दहन भी किया जाएगा।
- दशहरे के दिन पहली बार रावण दहन कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है।
हरदोई: प्रह्लाद की नगरी में पहली बार दशहरे में जलेगा रावण

ravana dahan first time in hardoi ramleela also organised