Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सपा नेता रवि प्रकाश अग्रवाल ने ज्वाइन की भाजपा

ravi prakash agrawal

2019 के लोकसभा चुनाव की सभी पार्टियों ने तैयारियाँ शुरू कर दी है। इसके साथ ही नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। अपने संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टियां दूसरे दलों में सेंध लगाकर उनके नेताओं को पार्टी में शामिल करा रहे हैं। लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा का गठबंधन उत्तर प्रदेश में भाजपा की मुश्किलें बढ़ा सकता है। इसे भांपते हुए बीजेपी ने अब सपा खेमें के नेताओं में सेंध लगानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में सपा के बड़े व्यापारी नेता को भाजपा ने अपने दल में शामिल करा लिया है।

सपा नेता हुए बीजेपी में शामिल :

भाजपा के विशेष संपर्क अभियान के तहत बरेली शहर के कुछ व्यापारियों और चिकित्सकों के बीच केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल पहुंचे। यहाँ पर उन्होंने रविप्रकाश अग्रवाल को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इसके अलावा महीने भर पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने वाले सपा के डॉ. सत्येंद्र सिंह ने उनसे बहुत जल्द पूरे दलबल के साथ भाजपा ज्वाइन करने का वादा किया। व्यापारी रविप्रकाश जनसंघ के जमाने से भाजपा से जुड़े पुराने संघी पूर्व महापौर राजकुमार अग्रवाल के बेटे हैं। वह 2002 में विधानसभा का चुनाव सपा से लड़ चुके हैं। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप सबसे पहले डॉ. सतेंद्र सिंह से मिलने उनके हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री संतोष गंगवार, मेयर उमेश गौतम, जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर, महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी, चंचल गंगवार आदि उनके साथ रहे।

केंद्र सरकार की गिनाई उपलब्धियां :

बरेली के रामपुर बाग स्थित रविप्रकाश अग्रवाल के आवास पर शिवप्रताप शुक्ल ने केंद्र सरकार की नीतियों की पुस्तिका भेंट की। इसके बाद रविप्रकाश के भाजपा में शामिल होने का ऐलान सर्किट हाउस में मीडिया से बात करने के दौरान किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री शुक्ल रामपुर बाग में डॉ. गिरीश अग्रवाल के निवास पर पहुंचे। उनके अलावा यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल मौजूद रहे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री डॉ. ओपी भास्कर, भाजपा नेता और रोटेरियन पीपी सिंह, शिवकुमार माहेश्वरी, देवेंद्र तिवारी से मिलने उनके आवास पर गए। परसाखेड़ा में बीएल एग्रो इंडस्ट्री के एमडी घनश्याम खंडेलवाल से भी मुलाकात की।

Related posts

प्रयागराज:- शाइस्ता परवीन के मायके वाले घर से फरार-घर का सामान पूरी तरह से बिखरा -Details Inside

Desk
1 year ago

एएमयू कैंपस में से जनपद सांसद सतीश गौतम को निकाला गया, सांसद कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके, सतीश गौतम ने 7 विधायकों को साथ लेकर कार्यक्रम में पहुंचने का किया था ऐलान, छात्रों ने लगातार किया था विरोध, सांसद ने कहा कि वह राष्ट्रपति से मिलने के लिए गए थे कैम्प्स में, उनसे मिलकर हुए वापस।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा घोषित परीक्षा के परिणामों के अनुसार प्रदेश की 14 जेलों में निरुद्ध बंदियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी

Desk
2 years ago
Exit mobile version