Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ : रविदास मेहरोत्रा ने कोर्ट में किया सरेंडर, जमानत मिली

Ravidas Mehrotra

Ravidas Mehrotra

समाजवादी पार्टी सरकार के पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। बलवा और सरकार के खिलाफ नारे लगाने की 34 साल पुराने मामले में कोर्ट में हाजिर ना होने वाले पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। उनके खिलाफ गिरफ्तारी व कुर्की वारंट जारी हुआ था। सीजेएम आनंद प्रकाश सिंह ने गिरफ्तारी व कुर्की वारंट को निरस्त करते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है।

पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर के हजरतगंज से संबंधित दोनों मामलों में उन्हें जमानत पर रिहा करने की मांग वाली अर्जी दी थी।बताया कि दोनों ही मामलों में रविदास पहली बार कोर्ट में उपस्थित हो रहे हैं। रविदास अत्यधिक बीमार हैं लिहाजा उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए। इस पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने रविदास मेहरोत्रा को कस्टडी में लेकर सुनवाई की और जमानत स्वीकार करते हुए रिहा करने का आदेश दिया। मालूम हो कि रविदास मेहरोत्रा के खिलाफ 1984 में हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। रविदास मेहरोत्रा, भगवती सिंह और अशोक सिंह ने सरकार विरोधी नारे लगाए और बलवा किया। पुलिस ने मामले में विवेचना के बाद 15 अप्रैल 1984 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

RS यादव के नाम करोड़ों की बेनामी प्रॉपर्टी!

Kamal Tiwari
8 years ago

डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व मामलों की हुई बैठक।

Desk
3 years ago

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दो डिप्टी सीएम लेंगे शपथ!

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version