[nextpage title=”lucknow metro” ]
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को बहुत ही जल्द मेट्रो की सुविधा मिलने वाली है, जिसके तहत लखनऊ मेट्रो के लगातार ट्रायल रन किये जा रहे हैं। साथ ही लखनऊ मेट्रो को सुरक्षा मानकों पर आधारित परीक्षणों से भी गुजारा जा रहा है।
अगले पेज पर जानें लखनऊ को किस दिन मिलेगी पहली ‘मेट्रो’ सेवा:
[/nextpage]
[nextpage title=”lucknow metro2″ ]
RDSO कर रहा है ट्रायल:
- सूबे की राजधानी लखनऊ को जल्द ही मेट्रो की सेवाएं मिलने वाली हैं।
- जिसके तहत LMRC अपनी कमर कस चुका है।
- लखनऊ मेट्रो के ट्रायल अब अंतिम चरणों में पहुँच चुके हैं।
- जहाँ RDSO लखनऊ मेट्रो का स्पीड ट्रायल कर रहे हैं।
- सोमवार 27 फरवरी से ये ट्रायल शुरू हुए थे, जिसके बाद से अलग-अलग गति पर लखनऊ मेट्रो को दौड़ाया जा रहा है।
- सोमवार को लखनऊ मेट्रो को 60-70 किमी/घंटा चलाया गया था।
- जिसके बाद मंगलवार मेट्रो को 80 किमी/घंटा की रफ़्तार से चलाया गया था।
- इसी क्रम में बुधवार को RDSO मेट्रो को 90 किमी/घंटा पर टेस्ट किया गया है।
- RDSO ने इस स्पीड पर भी मेट्रो को पास कर दिया है।
- साथ ही RDSO की एक टीम सुरक्षा मानकों की भी जांच कर रही है।
- RDSO ने मेट्रो में उपकरण लगाये हैं, साथ ही स्पीड बढ़ने पर भी यात्रियों को मेट्रो में झटके नहीं महसूस होंगे।
- अप लाइन के बाद बुधवार को डाउन लाइन पर किया जायेगा।
26 मार्च से दौड़ेगी लखनऊ मेट्रो:
- लखनऊ मेट्रो की कार्यक्षमता का आंकलन इन दिनों RDSO द्वारा किया जा रहा है।
- गौरतलब है कि, LMRC लखनऊ की जनता के लिए 26 मार्च से मेट्रो चलाना चाहता है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#LMRC delivered lucknow metro soon
#LMRC delivered lucknow metro soon to people
#Lucknow Metro
#lucknow metro corporation will start metro service from 26th of march.
#lucknow metro rail corporation will start metro service from 26th of march.
#RDSO
#RDSO trial ongoing
#RDSO trial ongoing LMRC delivered lucknow metro soon to people
#आरडीएसओ
#उत्तर प्रदेश
#लखनऊ
#लखनऊ मेट्रो
#सुरक्षा मानकों
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार