समाजवादी पार्टी में चल रहे सियासी घमासान में मुलायम पक्ष पर अखिलेश पक्ष भारी पड़ रहा है। अखिलेश के समर्थन में जहां दो सौ से अधिक एमएलए मीटिंग में पहुंचे हैं वहीं मुलायम के समर्थन में यह संख्या सौ को भी पार नहीं कर पाई है। वहीं मुलायम से मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री आजमखान सीएम आवास पहुंचे हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं।

यह है पूरा मामला

  • समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को सपा से 6 साल के सपा से निकाल दिया गया है।
  • सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के साथ प्रेसवार्ता करने पहुंचे मुलायम सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान जैसे ही इसका ऐलान किया वैसे ही अखिलेश के समर्थकों ने नारेबाजी और हंगामा काटना शुरू कर दिया है।
  • सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने बड़ा ऐलान किया है।
  • निष्कासन के बाद अखिलेश के आवास पर समर्थकों की काफी भीड़ लगी है।
  • दर्जनों मंत्री और समर्थक सीएम आवास पर नारेबाजी कर रहे हैं।
  • सीएम समर्थन में नावेद सिद्दीकी और जूही सिंह ने दिया इस्तीफा दे दिया।
  • समाजवार्दी पाटी छात्रसभा के पूर्व उपाध्यक्ष राहुल सिंह (30) ने आत्मदाह का प्रयास का कर जान देने की कोशिश की।
  • राहुल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके हाथ, सीना जांघ व पीठ सीना आग में झुलस गये हैं।
  • सीएम ने भड़के समर्थको से की अपील संयम बनाये रखे।
  • साथ ही उन्होंने ने कहा, कि ‘नेताजी के खिलाफ कोई भी अभद्र शब्दों का प्रयोग नहीं करेगा’।
  • अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को छह साल के लिए पार्टी से निकाले जाने के बाद मुख्यमंत्री के समर्थक पूरे प्रदेश में हंगामा कर रहे हैं।
  • ‘शिवपाल यादव चोर हैं’ जैसे नारे भी लगा रहे हैं।
  • समर्थक मांग कर रहे हैं की शिवपाल यादव को पार्टी से निकाला जाए।
  • साथ ही सीएम अखिलेश को वापस पार्टी में लिया जाए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें