सहारनपुर हिंसा घटना में योगी सरकार बुरी तरह से फंसती (yogi government trapped) नजर आ रही है। बीजेपी सांसद राघव लखनपाल शर्मा के भाई राहुल लखनपाल बुरे फंसते नजर आ रहे हैं। कोर्ट ने राहुल समेत छह लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट (NBW) जारी कर दिया है। इन लोगों पर सहारनपुर में माहौल खराब का गंभीर आरोप है। अब पुलिस इन आरेापियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

बीजेपी सांसद भी हैं आरोपी

  • यूपी के सहारनपुर में भड़की हिंसा को लेकर बीजेपी सांसद राघव लखनपाल शर्मा भी आरोपी हैं।
  • ये जानकारी स्‍वयं एसएसपी ने दी है।
  • एसएसपी ने कहा कि अभी तक बीजेपी सांसद के खिलाफ गैर जमानती वारंट नहीं जारी किया गया है।
  • इसके साथ ही सहारनुपर हिंसा को लेकर भड़काऊ पोस्‍ट शेयर करने वाले आरोपी सतवाल तंवर के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है।
  • सभी आरेापियों को चिन्ह्ति कर गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: सहारनपुर हिंसा की न्‍यायिक जांच नहीं होगी, योगी सरकार को HC से राहत!

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार से पूछे हैं अहम सवाल!

  • सहारनपुर हिंसा मामले में बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई थी।
  • हाईकोर्ट ने योगी सरकार से कई अहम सवाल पूछे हैं।
  • योगी सरकार से पूछा गया है कि आखिर सहारनपुर हिंसा की असली वजह क्‍या थी?
  • सहारनपुर हिंसा के बाद सरकार ने अभी तक क्‍या कार्रवाई की है?
  • बेघर हो चुके पीड़ितों के लिए सरकार ने क्‍या सार्थक कदम उठाए हैं?

    ये भी पढ़ें: सहारनपुर हिंसा :ADG LO आदित्य मिश्रा ने अफसरों को दिए ये ख़ास निर्देश!

इन आरोपियों के खिलाफ जारी हुआ NBW!
आरोपियों पर है 12 हजार का इनाम!
  • सहारनपुर हिंसा मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ 12 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
  • इसमें भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर, मंजीत और कमल वालिया शामिल हैं।
    विरोधी पार्टियों की बात सच न हो जाए!
  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने सहारनपुर हिंसा को लेकर बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया था।
  • विपक्षी पार्टी सपा ने भी सहारनपुर हिंसा के लिए योगी सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया था।
  • वहीं, अब मामले में बीजेपी सांसद, सांसद के भाई और कई बीजेपी नेताओं के खिलाफ NBW जारी हो गया है।
  • मामले में बीजेपी नेताओं का फंसना योगी सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें