सोशल ट्रेड ऑनलाइन घोटाले में 3,700 करोड़ रुपए के गबन के आरोप में घिरे अनुभव मित्तल के समर्थकों ने यूपी की समाजवादी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

डिम्पल यादव का फेसबुक पोस्ट वायरल

  • यूपी के सीएम अखिलेश यादव पर अनुभव मित्तल को फंसाने का आरोप लगा है।
  • इस मामले में अखिलेश की पत्नी डिम्पल यादव का एक फेसबुक पोस्ट भी सोशल ट्रेड से जुड़े लोगों की बीच वायरल हो रहा है।
  • इस पोस्ट के जरिये अनुभव मित्तल को बेकसूर कहा जा रहा है।
  • इस मामले में जयपुर के पचासों सोशल ट्रेड मेंबर ने अनुभव की गिरफ्तारी के पीछे अखिलेश का हाथ बताकर हड़कंप मचा दिया है।

साल भर पुराना है फेसबुक पोस्ट

  • हालाकि 16 फरवरी 2016 को वायरल हुए इस फेसबुक पोस्ट में डिम्पल यादव ने प्रदेश सरकार की तरफ से इस पोस्ट में इंटरनेट पर बिजनेस ग्रोथ के लिए एक कार्यक्रम का जिक्र किया है।
  • अनुभव के समर्थक डिम्पल और सपा सरकार के इसको सोशल ट्रेड के खिलाफ साजिश का हिस्सा बता रहे हैं।
  • समर्थकों का आरोप है कि बिजनेस प्रमोशन के क्षेत्र में अनुभव मित्तल को रास्ते से हटाने के लिए अखिलेश ने यह साजिश रची है।

एसटीएफ ने की थी गिरफ्तारी

  • बता दें कि पिछले दिनों यूपी एसटीएफ ने इन्फो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े करीब 3,700 करोड़ रुपए के घोटाले का पर्दाफाश कर अनुभव मित्तल को गिरफ्तार किया था।
  • अनुभव पर सोशल ट्रेड के जरिए सोशल मीडिया पर लाइक के जरिए पैसा कमाने का लालच देकर पैसे हड़पने का आरोप लगा था।
  • अनुभव को उनके समर्थक अभी भी बेकसूर मानते हैं।
  • समर्थकों ने पिछले समय में दिल्ली के जंतर-मंतर पर इकठ्ठा होकर प्रदर्शन किया था।
  • उनके समर्थकों का कहना है कि अनुभव की इन्फो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने करीब 12 लाख लोगों को रोजगार दिया है।
  • कोई भी सरकार ऐसा अभी तक नहीं कर सकी है, कंपनी ने आयकर भी नियम कानून के अनुसार पिछले साल 91 करोड़ रुपये भरा है।
  • फिलहाल चुनावी मौसम में समर्थकों के इस आरोप से यूपी सरकार और सपा सरकार में हड़कंप मच गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें