लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट तकनीकी खराबी के चलते शनिवार शाम को अचानक विमानों की लैंडिग बंद हो गई। लैंडिंग बंद होने से यात्रियों ने हवाई अड्डे पर जमकर हंगामा काटा। वैसे तो सूचना थी कि 16 जनवरी तक कोई भी फ्लाइट लैंड नहीं करेगा। हालाँकि इस दौरान कई विमान एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाते रहे। अमौसी एयरपोर्ट के डायरेक्टर पीके श्रीवास्तव ने कहा कि तकनीकी खराबी की वजह से आज 10 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। पर कुछ समय बाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट का टेकऑफ व लेंड करना पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। तकनीकी खराबी को दूर करने में कई टीमें लगी हुई हैं। देर रात तक सब ठीक हो जायेगा।
तीन दिन से सिग्नल में आ रही थी समस्या
- एयरपोर्ट के सूत्र ने बताया कि तीन दिन से सिग्नल में समस्या आ रही थी।
- आज इसको ठीक करने में टेक्निकल टीम से चूक हो गई।
- इसके चलते रडार जिसको डीवीओआर कहा जाता है, के पैनल में वाइस्चर आ गया और पैनल ने काम करना बंद कर दिया।
- रडार मे गड़बड़ी के चलते दिल्ली मुंबई से आ रही 13 लाइट्स को लैंड होने से रोक कर डायवर्ट कर दिया गया।
- एयरपोर्ट पर तकनीकी दिक्कत की वजह से पैसेंजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
- एयरपोर्ट ओएसडी संजय कुमार ने बताया कि तकनीकी खराबी की वजह से फ्लाइट कैंसल कर दी गईं।
- उन्होंने कहा, तकनीकी खराबी को दूर करने में एक टीम लगी हुई है।
- उम्मीद है इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।
यात्रियों ने काटा हंगामा, खूब लगे नारे
- यात्रियों को बिना बताए टेक ऑफ करने वाली आधा दर्जन उड़ानों को डिले कर दिया गया।
- यात्रियो के हंगामा करने पर उन्हें वेटिग लांज में बैठा कर कहा गया है।
- कि जल्द इसको ठीक करके उड़ान जारी करने की कोशिश कर रहे।
- इसे देखते हुए कुछ यात्रियों ने हंगामा करना शुरु कर दिया।
- उनका कहना था कि जल्द से जल्द उन्हे अपने गन्तव्य तक जाने के लिए कोई न कोई व्यवस्था की जाय।
जल्द गड़बड़ी ठीक करने की कोशिश
- लखनऊ एयरपोर्ट के डायरेक्टर पीके श्रीवास्तव ने कहा, हम रडार को जल्द से जल्द सही करने की कोशिश कर रहे हैं।
- फिलहाल किसी भी इंटरनेशनल फ्लाइट पर तकनीकी खराबी का असर नहीं पड़ा है।
- दिल्ली से लखनऊ जाने वाली जेट एयरवेज फ्लाइट और लखनऊ से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को तकनीकी दिक्कतों की वजह से कैंसल किया गया।
- विमानों की लैंडिंग व टेकऑफ में मदद करने वाले रडार (डीवीओआर) में तकनीकी खराबी की जानकारी मिली।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#aitport lucknow ki latest update
#as soon as possible amausi airport par yatriyon ne kiya hangama
#clash on lucknow airport
#Director
#hangama
#kyo ayi samasya
#Lucknow Airport
#lucknow airport kaa haal
#PK Srivastava
#radar from tree days
#radar we are trying to correct
#Reality Check
#taaza khabar
#technical snag
#technical snag in radar at lucknow Airport
#why technical falt
#अमौसी एयरपोर्ट का हाल
#अमौसी एयरपोर्ट के डायरेक्टर
#क्यों आयी तकनीकी खराबी
#ताजा खबर
#पीके श्रीवास्तव
#राडार में दिक्कर
#लखनऊ एयरपोर्ट पर हंगामा
#सिग्नल फेल
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.