प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा संस्थानों में सुधार करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. जिसके तहत सरकार द्वारा आये दिन नयी नयी योजनाए चलाई जा रही हैं. लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश में कुछ स्कूलों पर सरकार की इन योजनाओं की दृष्टि अभी नही पड़ी हैं. कुछ ऐसी ही हालत है मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के हापुड़ रोड स्थित नानकचंद शिक्षा सदन जूनियर हाई स्कूल के. कहने को तो ये स्कूल डीएम के अन्दर आता है. जिसके अध्यक्ष भी खुद मेरठ डीएम हैं. लेकिन हैरानी की बात ये हैं की अध्यक्ष होने के बावजूद डीएम साहब ने यहाँ पिछले 18 साल से एक भी दौरा नहीं किया है.
https://www.youtube.com/watch?v=Tz6yZYfwaeA&feature=youtu.be
बद से बदतर है स्कूल की हालत-
- आपको बता दें कि मेरठ के नानकचंद शिक्षा सदन जूनियर हाई स्कूल की हालत बद से बदतर है.
- जब uttarpradesh.0rg के संवाददाता इस स्कूल की जमीनी हकीकत जानने के लिए पहुंचे.
- तो वो भी यहाँ के हालत देख कर दांग रह गए.
- यहाँ अगर आप टॉयलेट की हालत देखें तो पाएंगे की टॉयलेट बहुत बुरी हालत में सालों से बंद पड़ा है.
- जहाँ स्कूल में आने वाली लड़कियां भी शौचालय के लिए जाने से कतराती हैं.
- वहीँ अगर स्कूल के क्लास रूम की बात की जाए तो क्लास रूम की भी हालत जर्जर है.
- क्लास की छत पर पूरी तरह से दीमक का कब्जा है.
- कक्षा 8 की छात्रा सीमा ने बताया कि जब हम यहां आते हैं तो बाहर लड़के बैठे रहते हैं.
- जब हम पढ़ते हैं तो आरा मशीन की तेज़ आवाज हमारे कानों में आती है.
- जिससे हमें बहुत दिक्कत होती है साथ ही डर भी रहता है कि कहीं कोई आ ना जाए.
- छात्रा ने बताया कि इसी स्कूल के अध्यक्ष डीएम है.
- लेकिन कभी भी DM साहब स्कूल देखने नहीं आए.
- हमने इस मामले में स्कूल की प्रधानाचार्य से भी बात की.
- उनका कहना है कि वो पिछले 20 साल से इस स्कूल में अपनी सेवा दे रहे हैं.
- लेकिन प्रधानाचार्य होते हुए भी उन्हें महज 22 सौ रूपये ही मिलते हैं.
- बता दें की स्कूल में प्रधानाचार्य सहित कुल तीन टीचर और 30 बच्चे हैं.
- लेकिन टीचरों को भी महज़ 18 सो रुपए से ही संतोष करना पड़ता है.
- लेकिन आज महंगाई के दौर में इस रकम से उनका गुजारा नहीं चल पाता है.
- स्कूल की प्रधानाचार्य का कहना है कि हम इतने सालों से इस स्कूल को अपनी सेवा दे रहे हैं.
- लेकिन हमें उतने तनखा नहीं मिल पाती है.
- हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यही अनुरोध करते हैं.
- इस स्कूल के हालात सुधार करें जिससे हम बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा दे सकें.
- साथ ही कि हमारे स्कूल पर गौर करते हुए हमारी बातों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#cm yogi adhitynath
#Education System
#Meerut
#meerut dm
#nanak chand siksha sadan junior high school
#Narendra Modi
#Prime minister narendra modi
#Reality Check
#reality check nanak chand siksha sadan junior high school
#नानकचंद शिक्षा सदन जूनियर हाई स्कूल
#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
#मेरठ
#योगी आदित्यनाथ
#रियलिटी चेक
#शिक्षा व्यवस्था
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....