बीजेपी सांसद चौधरी बाबूलाल द्वारा गोद लिए गांव पुंसेता की हालत दयनीय

  • गांव वालों को आज भी याद है वह दिन जब नव निर्वाचित फतेहपुर सीकरी सांंसद चौधरी बाबूलाल ने प्रधानमंत्री के कहने पर गांव को गोद लिया था।
  • इस खबर को सुनने के बाद गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई थी।
  • बुनियादी जरूरतों के लिए तरस रहे लोगों की आंखों में तैर रहे विकास के सपने जवां होने लगे थे।
  • खूब मिठाइयां बांटी गईं, लोगों ने गले लगाकर एक- दूसरे को बधाई दी।
  • डीएम, सीडीओ और सांसद ने एक के बाद एक कई बैठकें कर गांव का दौरा भी किया

 

https://www.uttarpradesh.org/rate-your-leader/sansad-adarsh-gram-yojana/chaudhary-babulal-sagy-adopted-village-pusaita-233438/

विकास केवल बैठकों और फाइलों तक ही सीमित रहा
  • गांव के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।
  •  सैयां क्षेत्र के पुसेंता गाँव आदर्श सांसद ग्राम घोषित होने के बावजूद भी बेहाल है |
  • गांव में पानी का निकास न होने और नाले न होने की वजह से ये हालात हैं।
  • फाइलों में कैद है विकास प्लान
  • इस गांव को भाजपा के फतेहपुर सीकरी सांसद बाबूलाल ने दो साल पहले गोद लिया था।
  • ब्राह्मण बाहुल्य इस गांव में शुरुआत से बुनियादी सुविधाओं का टोटा रहा है।
  • घोषणा के बाद लोगों में मन जरूर विकास की उम्मीद जगी थी,
  • जो देखते ही देखते खत्म हो गई।
  • एक के बाद एक कई बैठकें होने के बाद बने प्लान फाइलों में कैद होकर रह गए।
  • इन्हें अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका।
तहसील और जिला मुख्यालय के कई चक्कर लगाते लगाते गाँव के लोग निराश हो गये
  • उनकी मानें तो सबकुछ दिखावा मात्र है, पब्लिक की दुख- तकलीफ कोई नहीं सुनता।
  • सरकारी स्वास्थ्य केंद्र कीबहुत खराब है |
  • बिजली के खम्भे हैं पर बिजली नहीं है |
  • गांव में बिजली सप्लाई का हाल बहुत ज्यादा खराब है।
रोजाना शाम सात बजे आने वाली बिजली रात होते ही कब कट जाए भरोसा नहीं
  • इसके बाद सुबह चंद घंटे के लिए बिजली आती है।
  • सांसद ने भरपूर बिजली देने का वादा किया था।
  • हरिजन बस्ती का ट्रांसफॉर्मर एक सप्ताह से खराब पड़ा है।
  • जिसे बनवाने की जहमत बिजली विभाग ने अब तक नहीं उठाई है।
  • गांव वाले कहते हैं कि यही हाल रहा तो खेती की सिंचाई के लिए पानी कहां से आएगा।
  • गांव की गलियां नालों में तब्दील हो गई हैं।
  • बंद पड़े हैं हैंडपम्प और टंकिया
गाँव में पेयजल की विकराल समस्या है
  • हालात ये हैं कि गांव के सारे हैंडपम्प बंद पडे हैं और टीटीएसपी पानी की टंकियों पर ताले लटके है ,
  • जिनका कोई प्रयोग नही होता।
  • गाँव में मौजूद हैंडपंपों में से एक चौथाई का पानी सूख चुका है।
  • इन्हें रिबोर किया जाना है। लोगों को दूर दराज के इलाकों से पानी भरकर लाना पडता है
  • जिस कारण महिलाओं के साथ गांव की युवतियों को परेशानी झेलनी पडती हैं।
  • कीचड़ भरे रास्ते पर अक्सर होते हैं ग्रामीण चोटिल
  • गर्मियों में तो फिर भी कच्चे रास्तों पर चला जा सकता है लेकिन बारिश के मौसम में गांव के लोगों को घर से निकलने में दिक्कतें होती हैं।
  • गांव मे खरंजे नाली की कीचड़ और गंदे पानी से भरे हुए है। .
  • जलभराव के हालात ये थे कि लोगों के घरों के रास्ते तक बंद हो गये है
  • लोगों को घरों मे कैद होने तक के लिए मजबूर होना पड़ गया है।
असलियत में गांव की स्थित हद से ज्यादा बदतर है
  • गांव मे जलभराव के हालात ये हैं कि गांव का पानी निकासी का समाधान न होने के कारण गांव का पानी सारे इलाके मे जमा हो जाता है |
  • जिस कारण वहां चार से पांच फुट तक सिल्ट और कीचड जमा हो जाता है जिसके कारण लोगों को अक्सर चो़ट लग जाती है |
  •  इस कीचड मे गिरकर लोग चोटिल होते ही रहते हैं।
  • ईश्वरी देवी ने बताया कि गर्मी आते ही कई हैंडपंप सूख चुके हैं।
  • जांच में इनका पानी पीने लायक नहीं पाया गया है।
  • फिर भी लोग मजबूरी में पानी का सेवन कर रहे हैं।
  • इस ओर शासन प्रशासन को सोचना चाहिए।
  • गाँव के बुजुर्ग रामवीर शर्मा ने बताया कि कहने को यह आदर्श सांसद ग्राम है।
  • गोद लिए जाने से लेकर अभी तक सभी विकास के काम फाइलों में हुए हैं।
  • रामेश्वरी देवी ने बताया कि गांव में बिजली की जबरदस्त समस्या है।
  • बिजली के तार बिछा दिए गए हैं लेकिन पॉवर सप्लाई नहीं की गई। इससे गांव के लोगों में नाराजगी कायम है।

Uttar Pradesh  Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

यूट्यूबचैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें