प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब प्रदेश की बागडोर अपने हाथों में ली। तब उन्होंने अधिकारियों से अपने कार्यालयों में आने की। अपेक्षा की जिसके लिए इन्होंने सभी जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित तमाम जिम्मेदार अधिकारियों को सुबह 9:00 बजे तक अपने कार्यालय में उपस्थित रहने की हिदायत दे दिया। (government schools ghazipur)

government schools ghazipur

लखनऊ के वजीरगंज में पकड़ी गई 70 हजार की विदेशी करंसी

  • साथ ही इनकी कार्ड वेरिफिकेशन के लिए इनके लैंडलाइन पर फोन कर इनका वेरिफिकेशन भी करवाया।
  • लेकिन मुख्यमंत्री देश के भविष्य की नींव मजबूत करने वाले आपके मास्टर साहब लोग आज भी अपने पुराने ढर्रे पर चल रहे हैं।
  • यह कभी भी समय से नहीं आते जिस का नजारा देखने को मिला रेवतीपुर ब्लाक के असाव गांव में जहां के सभी अध्यापक दिन के 10:30 बजे के बाद पहुंचे।

government schools ghazipur

वीडियो: अब केजीएमयू में महिला मरीज से बलात्कार की कोशिश

रियलिटी चेक में खुली सरकारी विद्यालयों की पोल

  • नगसर स्थानीय क्षेत्र के रेवतीपुर ब्लाक में प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाई स्कूल असाव में प्रातः 10:00 बजे तक अध्यापक व प्रधानाचार्य नहीं पहुंचे।
  • इसकी शिकायत पिछले कई दिनों से ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को दे रखी थी।
  • जिस पर ग्राम प्रधान पति गोपाल सिंह कुशवाहा कुछ ग्रामीणों के साथ विद्यालय पर पहुंचे और 2 घंटे तक विद्यालय पर रहे 9:00 बजे से लेकर लगभग 10:30 बजे तक जब कोई अध्यापक विद्यालय पर नहीं पहुंचा।

government schools ghazipur

अब थाने के पास से मंडी परिषद के संयुक्त निदेशक की कार चोरी

  • जिसकी पुष्टि स्कूल के छात्र व छात्रों ने भी किया तो प्रधान पति नाराज हो गए।
  • इसकी शिकायत एबीएसए रेवतीपुर प्रभाकर यादव को दिया जानकारी देने के घंटों बाद भी कोई अध्यापक विद्यालय में नहीं पहुंचा। (government schools ghazipur)
  • प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी अनिल कुमार यादव और समायोजित शिक्षामित्र के पद पर तीन लोगों की नियुक्ति है, बच्चों की संख्या 84 है।

government schools ghazipur

सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की भांजी

  • जिसमें 36 लड़के और 48 लड़कियां हैं आज 52 ब्च्चे उपस्थित मिले।
  • शिक्षामित्र लोगों का कहना था की 15 तारीख को हम लोगों का पेपर है इसलिए हम लेट पहुंचे हैं।
  • वहीं जूनियर हाईस्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह और शिवदास यादव हैं।
  • कुल 29 बालक हैं, जिसमें 12 लड़के और 17 लड़कियां हैं।
  • जिसमे से 24 उपस्थित थे 10:30 बजे के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह विद्यालय पहुंचे उन्होंने कहा कि हम एनपीआरसी का 16 विद्यालयों का कार्य देखते हैं।
  • इसलिए हम यहां समय कम दे पाते हैं।
  • जिससे हमें कोई भी जानकारी नहीं है और कुछ भी बताने से इनकार कर गए।

हरदोई में शौच को गयी किशोरी से दुष्कर्म, मुंह खोलने पर अंजाम भुगतने की धमकी

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे अध्यापक

  • ग्राम प्रधान पति गोपाल सिंह कुशवाहा ने बताया कि विद्यालय में अध्यापकों द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
  • सिर्फ वेतन उतारकर मजा मारना ही इनका आदत बन चुका है।
  • हम ग्रामीण व अपने बच्चों के भविष्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दास्त नहीं करेंगे।
  • विद्यालय में सफाई के नाम पर शून्य है।
  • क्लास में ही कूड़ा और कबाड़ा भरा हुआ है, जिसकी सारी व्यवस्था अध्यापकों के हाथ में है।
  • आज अध्यापकों की इस लेटलतीफी पर बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर श्रवण कुमार गुप्ता से जानना चाहा कि क्या ऐसे ही मास्टर साहब लोग प्रत्येक दिन लेट आते रहेंगे।
  • तो उन्होंने इस खबर का संज्ञान लेते हुए तत्काल एबीएसए रेवतीपुर को इसकी जांच सौपी।
  • अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। (government schools ghazipur)

श्याम बहार गुटखा का तथाकथित मालिक राहुल मिश्रा फर्जीवाड़े में गिरफ्तार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें