भले ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने दुर्घटनाओं से बचने के लिए और इन पर अंकुश लगाने कई बार पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हों कि वह खुद यातायात नियमों (Traffic campaign fail) का पालन करें और इन्हें पालन करने के लिए जनता को भी जागरूक करें। लेकिन जमीनी स्तर पर इसकी हकीकत कुछ अलग ही है।

up police no helmet on drive

वीडियो: करंट लगने से छात्र की मौत, रोड जाम कर प्रदर्शन!

  • अरे जनाब! जब ये वर्दीधारी खुद ही यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो जनता से ये क्या उम्मीद करेंगे, ये तो आप भी खूब जानते होंगे।

up police no helmet on drive

  • वर्दीधारी यातायात के नियमों का कितना पालन करते हैं, इसका जब हमने रियलिटी चेक किया तो ये खाकी वर्दीधारी खुद नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे।
  • इस दौरान कुछ लोग यातायात का पालन कर रहे थे।up police no helmet on drive
  • उपर की तस्वीर में दिख रही छात्रा हेलमेट लगाकर अपना वाहन चला रही है।
  • ऐसे ही सैकड़ों लोग यातायात के नियमों का पालन करते दिखे।
  • इन्हें इसके लिए प्रोत्साहन मिलना चाहिए, साथ ही बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर गाड़ियों से फर्राटा भर रहे पुलिसकर्मियों को उनसे सीख लेनी चाहिए।

वीडियो: NIA की 12 सदस्यीय टीम पहुंची विधानसभा!

कई पुलिसवाले और होमगार्ड हुए कैमरे में कैद

  • शहर से सबसे भीड़भाड़ वाले इलाका कहे जाने वाले हजरतगंज चौराहे पर जब हमने हकीकत जानने की कोशिश की तो हमारे कैमरे में कई वर्दीधारी ऐसे कैद हुए, जिन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था।
  • कुछ सिपाही तो मोबाईल पर बात भी करते दिखे।

up police no helmet on drive

लखनऊ: मेडिकल स्टोर संचालक को गोली मारी!

  • इतना ही नहीं यहां ड्यूटी पर लगे यातायात के सिपाहियों और होमगार्डों की फौज महज दिखावा के लिए लगी दिखाई दी।
  • इनके सामने से कई दरोगा, सिपाही और होमगार्ड बिना हेलमेट के निकल रहे थे इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं।

up police no helmet on drive

  • इतना ही नहीं चौराहे से दिनभर में पचासों लग्जरीकाली फिल्म लगी कारें निकलती रहती हैं। परंतु इन्हें कोई रोकने वाला नहीं दिखता।

up police no helmet on drive

  • हां! हजरतगंज चौराहे पर इतना आप को जरूर देखने को मिल जायेगा कि यातायात पुलिस बूथ के पास कुछ होमगार्ड बाहर जिले की गाड़ियों को रोककर दक्षिणा लेते जरूर दिख जायेंगे।
  • गौरतलब है कि प्रदेश में वर्ष 2016 में सड़क दुर्घटनाओं में कुल 19,320 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

up police no helmet on drive

देवरिया: पिता-पुत्र की धारदार हथियार से हत्या!

सीएम ने अभियान की पहले दिन ही निकली हवा

  • मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकने और इन पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

up police no helmet on drive

  • यह अभियान आज यानी 28 जुलाई 2017 से 02 सप्ताह अर्थात 10 अगस्त 2017 तक चलाया जायेगा।
  • इस (Traffic campaign fail) अभियान के पहले दिन ही हवा निकल गई।

up police no helmet on drive

  • वो इसलिए आज हेलमेट ना धारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी थी लेकिन तस्वीरों में आप खुद देख सकते हैं कि वर्दीधारी ही इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं।

TCS के लिए रतन टाटा को चिट्ठी लिखेंगे अखिलेश!

up police no helmet on drive

 

इन तारीखों को इनके विरुद्ध होगी कार्रवाई

  • 28 जुलाई 2017 को हेलमेट न धारण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
  • 29 जुलाई 2017 को सीट बेल्ट न पहनने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
  • 31 जुलाई 2017 को वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
  • 02 अगस्त 2017 को वाहनों पर हूटर, सायरन, प्रेशर हाॅर्न व वाहनों पर काली फिल्म लगाए जाने के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
  • 04 अगस्त 2017 को निर्धारित गति से सीमा से अधिक तेज वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
  • 05 अगस्त 2017 को मदिरा/मादक द्रव्यों का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
  • 08 अगस्त 2017 को फिर वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
  • 09 अगस्त 2017 को सीट बेल्ट न पहनने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
  • 10 अगस्त 2017 को (Traffic campaign fail) हेलमेट न धारण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

भाजपा विधायक पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें