उत्तर प्रदेश में पिछले पांच साल सपा की सरकार रही, लोगों ने क्षेत्र के विकास की बड़ी उम्मीद के साथ प्रो. अभिषेक मिश्रा को क्षेत्र का विधायक चुना। लेकिन साल गुजर गए सरकार भी चली गई परंतु फैजुल्लागंज का विकास तो दूर यहां जनता जरूरतों के लिए आज भी कराह रही है।
- पिछले साल डेंगू की चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो गई पर यहां की स्थिति अभी भी वैसी है।
- फैजुल्लागंज में रहने वालों की स्थित जानने जब मंगलवार को uttarpradesh.org की टीम पहुंची तो यहां के रहने वाले अपनी समस्याओं को लेकर उमड़ पड़े।
- इन लोगों ने नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ क्षेत्रीय पार्षद और विधायक पर भी गंभीर आरोप लगाए। पेश है एक रिपोर्ट…
एक सप्ताह से पानी के लिए मची तबाही
- हमारी टीम जब फैजुल्लागंज में दाखिल हुई तो यहां नालियां बजबजाती मिलीं।
- क्षेत्र में सड़कें तो हैं लेकिन इनपर आपको नालियों का गंदा पानी और गढ्ढे मिल जायेंगे।
- मोहल्ले में सुअर गंदगी फैलाते घूम रहे हैं।
- पीने के लिए पिछले एक सप्ताह से पानी नहीं है।
- पानी के लिए मोहल्ले में हाहाकार मचा हुआ है।
- लोग सरकारी नलकूपों पर घंटों लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं।
- इसकी लोगों ने कई बार नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत की लेकिन मौके पर कोई झांकने तक नहीं जाता है।
- यहां के निवासियों का कहना है कि पिछले दिनों क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ. नीरज बोरा केवल केशव नगर पुलिस चौकी तक आये परंतु उनकी समस्याएं बिना सुने ही चले गए।
https://youtu.be/nVHYaCt70p0
हजारों की आबादी में आया केवल एक पानी का टैंकर
- फैजुल्लागंज में रहने वाली शांति त्रिपाठी, कैलाश नाथ सिंह, सर्वेश कुमार, अनीता चौहान, राम गोपाल, शोभी वर्मा, सुमित कुमार शांति देवी, अमित कुशवाहा सहित दर्जनों घरों के हजारों लोगों ने बताया कि पिछले 7 दिन में कई बार लोगों ने पानी की मांग की लेकिन पानी उपलब्ध नहीं कराया गया।
- एक सप्ताह में सिर्फ एक बार एक पानी का टैंकर आया।
- जैसे ही यह पानी का टैंकर आया वैसे ही लोग इस पर टूट पड़े।
- कानपुर से अपनी रिश्तेदारी में आये अनिल चौहान ने बताया कि वह दो दिन पहले लखनऊ आये लेकिन यहां पीने के लिए पानी भरना पड़ रहा है।
- पहली बात पानी नहीं आ रहा है जो पानी आ रहा है वह भी बहुत गंदा है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- इस संबंध में जब भाजपा विधायक नीरज बोरा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में उन्होंने क्षेत्र का दौरा किया था।
- पानी की दिक्कत के बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी, उन्होंने फौरन पानी की सप्लाई करने के निर्देश दिए हैं।
- उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- मच्छरों की दवाई भी क्षेत्र में छिड़कने के लील्ये निर्देश दिए हैं।
- वहीं फैजुल्लागंज के वॉर्ड 32 की सभासद सरला दीक्षित को भी क्षेत्र में जाकर लोगों की परेशानी सुनने के लिए कह दिया है।
- जल्द ही क्षेत्रवासियों की समस्या का समाधान हो जायेगा किसी को परेशानी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें- पुराने लखनऊ में पानी के लिए मचा हाहाकार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#band
#BJP
#Dengue
#dirt
#faizullaganj
#faizullaganj me gandagi
#faizullaganj me pani nahin
#health department
#municipal corporation
#photo
#Supply
#Video
#Water
#Water Shortage
#water supply stopped in faizullaganj lucknow
#गंदगी
#डेंगू
#नगर निगम
#पानी
#पानी की किल्लत
#फैजुल्लागंज
#फोटो
#बंद
#भाजपा
#वीडियो
#सप्लाई
#स्वास्थ्य विभाग
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.