Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सांसद जगदम्बिका पाल के द्वारा आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गाँव का हाल

reality jagdambika pal adopted village bharatbhari siddharthnagar

reality jagdambika pal adopted village bharatbhari siddharthnagar

जनता से किया था ये वादा

1-गोरखपुर-गोण्डा वाया नौगढ़ अमान परिवर्तन का काम जल्द पूरा कराना
2- कपिलवस्तु-बस्ती वाया बांसी-डुमरियागंज रेल लाइन पास कराना
3- बुद्ध की क्रीड़ास्थली कलिवस्तु का विकास
4- केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना कराना
5- नर्सिंग कालेज स्थापित कराना
6- हेड पोस्ट ऑफिस स्थापित कराना
7- नेशनल हाईवे से कपिलवस्तु व ककरहवा को जोड़ना
8- कोलकोता म्यूजियम से बुद्ध का अस्थिकलश कपिलवस्तु में लाना
इनमें से पूरे हुए ये वादे 
  • इन वादों में कुछ तो पूरे हो चुके हैं कुछ पर काम चल रहा है।
  • अमान परिवर्तन का काम पूरा होने के बाद लखनऊ, दिल्ली, मुम्बई आदि स्थानों के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है।
  • कपिलवस्तु-बस्ती वाया बांसी-डुमरियागंज रेल लाइन दो साल पहले बजट में शामिल कर लिया गया था।
  • उसकी डीपीआर भी पास हो चुकी है।
  • भगवान बुद्ध की क्रीड़ास्थली कपिलवस्तु में थीम पार्क का निर्माण जारी है।
  • विकास के लिए अभी हाल ही में पर्यटन मंत्रालय से 34 करोड़ रुपये और मिले हैं।
  • केन्द्रीय विद्यालय की पढ़ाई सरकारी भवन में शुरू हो चुकी है।
  • उसकी अपनी बिल्डिंग बनने का काम शुरू हो चुका है।
  • नर्सिंग कालेज निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपया अवमुक्त हो चुका है।
  • हेडपोस्ट ऑफिस का निर्माण 50 फीसदी से ज्यादा हो चुका है।
  • नेशनल हाई वे का काम भी लगभग अंतिम चरण में है।
  • कोलकाता म्यूजियम से बाकी सामान तो आ गया है पर भगवान बुद्ध का अस्थि कलश नहीं आ सका है।
  • सांसद जगदम्बिका पाल का कहना है कि चुनाव के दौरान मैंने जो भी वादे किए थे या जीतने के बाद जो प्राथमिकताएं गिनाई थीं उसमें से अधिकांश को तो पूरा कर ही दिया है।
  • बाकी बचे दो साल में भी विकास की रफ्तार कम नहीं होने दूंगा।
  • उन्होंने कहा कि गोरखपुर-गोण्डा वाया नौगढ़ रेल लाइन का विद्युतीकरण कराने के लिए एक कुछ दिन पहले ही 146 करोड़ रुपया पास कराया है।
  • हमसफर ट्रेन जिसका नौगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्टापेज नहीं था उसे आज से करा दिया है।
  • उन्होंने कहा कि अगले दो साल में वह कपिलवस्तु में एयर स्ट्रिप बनाने के लिए काम करेंगे।
  • इस सिलसिले में कम्पनी पवन हंस से वार्ता अंतिम दौर में है।
  • बुद्ध सर्किट का काम पूरा कराना भी उनका लक्ष्य है।
  • कपिलवस्तु-बस्ती के बीच रेल लाइन बिछाने के लिए जमीन की व्यवस्था प्रदेश सरकार से मिल कर कराने का पूरा प्रयास करेंगे जिससे काम शुरू हो सके।
  • उन्होंने कहा कि कपिलवस्तु के विकास पर इसलिए ज्यादा जोर है कि अगर यहां का विकास हो जाएगा तो रोजगार के अवसर बढ़ जाएंगे और बेरोजगारी दूर होगी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

दबंग हिस्ट्रीशीटर ने जमीनी विवाद को लेकर महिला पर चलाई गोली

Sudhir Kumar
6 years ago

पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, पुलिस पर घटना छिपाने का आरोप!

Sudhir Kumar
7 years ago

राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी ने किया लखनऊ ‘आउटर रिंग रोड’ का शुभारम्भ!

Rupesh Rawat
8 years ago
Exit mobile version