PM मोदी की तर्ज पर सीएम योगी ने भी VIP कल्चर ख़त्म करने की बात कही थी. सीएम योगी ने कहा था कि VIP कल्चर को ख़त्म करने की जरुरत है. लेकिन लगता है ये बात मुख्य सचिव तक नहीं पहुँच पायी है. सीएम योगी के निर्देश के बावजूद मुख्य सचिव के ऑफिस में रेड कार्पेट बिछा हुआ मिला.

बिना रेड कार्पेट ऑफिस पसंद नहीं:

  • मुख्य सचिव का बर्ताव राजाओं जैसा है.
  • राहुल भटनागर के दफ्तर में रेड कार्पेट लगा है.
  • दफ्तर के गलियारे में भी रेड कार्पेट बिछा हुआ है.
  • पूरी शानों-शौकत के साथ मुख्य सचिव का दफ्तर है.
  • मुख्य सचिव राहुल भटनागर के ऑफिस का नजारा ही अलग है.
  • बिना रेड कार्पेट के भटनागर को आफिस पसंद नहीं है.
  • सीएम योगी को फिजूलखर्ची पसंद नहीं है.

रेड कार्पेट योगी के मंत्री ने रेत में बिछ्वाया रेड कार्पेट!

सिंचाई मंत्री ने रेत पर बिछ्वाया रेड कार्पेट:

  • एक तरफ सीएम योगी का कहना है कि उनके दौरे को लेकर कोई विशेष इन्तेजाम न हो.
  • यथावत स्थिति में ही वो दौरा करेंगे.
  • सीएम योगी VIP कल्चर को ख़त्म करने की बात पहले ही कर चुके हैं.
  • तो वहीँ उनके मंत्री अपने लिए रेड कार्पेट बिछवा रहे हैं.
  • एल्गिंग बांध के निरीक्षण के दौरान सिंचाई मंत्री ने रेत पर रेड कार्पेट बिछवा दिया.
  • इसके बाद उन्होंने बांध का निरीक्षण किया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें