अखिलेश सरकार द्वारा वैट में कमी करने की वजह से उत्‍तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम में मामूली कमी आयी है। वैट में कमी करने की वजह से पेट्रोल 1.56 व डीजल 1.41 रूपयें कम हो जायेगा। प्रदेश में अब प्रेट्रोल 61.47 रूपये प्रति लीटर और डीजल 48.66 रूपये प्रति लीटर उपलब्‍ध होगा।petrol+diesel+in+uttar+pradesh

पूरे देश के साथ महंगाई की मार झेल रही उत्‍तर प्रदेश की जनता को सरकार के इस फैसले से कुछ राहत जरूर मिलेगी| प्रदेश की अखिलेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करके उत्तर प्रदेश में अपनी ख़राब होती छवि को ठीक करने की कोशिश की हैं| वैट में कमी करने की वजह से उत्‍तर प्रदेश सरकार को आर्थिक रूप से काफी नुकसान भी उठाना पड़ेगा।

बताते चले कि देश में पेट्रोल और डीजल के डीरेग्युलेट हो जाने के बाद से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से महीने में दो बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा की जाती है। इस समीक्षा में अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में उतार-चढ़ाव को देखते हुए देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी या कमी की जाती है। जिस अनुपात में तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल में कमी की जाती थी उसी अनुपात में तमाम टैक्स भी घटते बढ़ते रहते थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही थी कि आने वाले दिनों में पेट्रोल के दामो में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। लेकिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से ऐसा कुछ नही किया गया।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें