पुरी से हरिद्वार की तरफ जा रही कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस ( गाड़ी संख्या-18477) मुज़फ्फरनगर के खतौली में शनिवार शाम 5 बजकर 46 मिनट पर अचानक (Utkal express derailment) बेपटरी हो गई. इस रेल हादसे में अबतक 23 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है जब की 156 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है. बता दें कि मौके पर राहत और बचाव कार्य अभी भी बेहद तेज़ी से चल रहा है.

रेस्क्यू ऑपरेशन का ताज़ा वीडियो-

https://youtu.be/n-2-oWZyBWc

  • कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस (18477) मुज़फ्फरनगर के खतौली में शनिवार शाम 5 बजकर 46 मिनट पर अचानक डिरेल हो गई.
  • ये ट्रेन पुरी से हरिद्वार की तरफ जा रही.
  • इस हादसे में उत्कल एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए.
  • हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन के कई डब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए.
  • यही नही एक डिब्बा तो पास के मकान में भी जा घुसा.
  • बता दें कि कोच S2, S3, S4, पैंट्री कार एवं AC के B-1, A-1 की हालत सबसे ख़राब है.
  • खतौली में हुए इस हादसे में अब तक 23 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.
  • जबकि 156 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है.
  • इस दौरान घायलों को मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.
  • फिलहाल रहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है.
  • इस दौरान डिब्बों को कटर से काट कर लोगों को निकाला जा रहा है.

हादसे के जानकारी के रेलवे के इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें संपर्क-

  • 94106 09434,
  • 0121-2604977
  • 94544 55183
  • 9410609434
  • 0121-2604977

मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे की वजह से रद हुई ट्रेनें

  • 12055/12056- नई दिल्ली देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस.
  •  54474- सहारनपुर-दिल्ली पैंसेजर.
  • 64558- सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर.
  • 64562- अम्बाला-दिल्ली पैसेंजर.
  •  54472- ऋषिकेश-दिल्ली पैसेंजर
  • 54541- मेरठ-सिटी- अम्बाला पैसेंजर
  • 54539- हजरत निजामुद्दीन-अम्बाला पैसेंजर
  • 64561- दिल्ली-अंबाला पैसेंजर.
  • 54481/54482- हरिद्वार पैसेंजर.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें