अयोध्या :धर्म नगरी अयोध्या में पंचकोशी परिक्रमा मार्ग पर अंडा, मांस, मदिरा की दुकानों को हटाने की की मांग

अयोध्या :धर्म नगरी अयोध्या में पंचकोशी परिक्रमा मार्ग पर अंडा, मांस, मदिरा की दुकानों को हटाने की की मांग को लेकर तपस्वी जी की छावनी के महंत परमहंस दास ने जिलाधिकारी अयोध्या को पत्र लिखा है।

उन्होंने मांग की है.कि अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा के अंदर से शराब, मांस और अंडे की दुकानों को हटाया जाए.

संत परमहंस दास ने बीते वर्ष भी जिलाधिकारी से मुलाकात कर अंडा, मांस और शराब की दुकानें अयोध्या के पंचकोसी परिक्रमा से हटाने की मांग की थी.

इस पर जिलाधिकारी अयोध्या के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा से अंडे और मांस की दुकानों को हटा दिया जाएगा।

आपको बता दें कि महंत परमहंस दास ने राष्ट्रपति से भी पत्र लिखकर मांग की थी जिस पर राष्ट्रपति की तरफ से जवाब भी आया था और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक कार्रवाई ना होने के कारण अब संत परमहंस दास ने एक बार फिर से जिलाधिकारी अयोध्या को पत्र लिखा है।

परमहंस दास ने यह मांग की है कि अगर मकर संक्रांति 14 जनवरी तक अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा से शराब, अंडा और मांस की दुकानें नहीं हटाई जाती हैं तो 16 जनवरी से वह एक बार फिर आमरण अनशन करेंगे और इस बार का आमरण अनशन महोबरा चौराहे पर होगा।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें