Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जनता की सेवा कर उनका विश्वास जीतना ही हमारा लक्ष्य- डीजीपी

Republic Day: DGP honored 651 policemen after hoisting of flag

Republic Day: DGP honored 651 policemen after hoisting of flag

आज पूरा देश 69वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा है। राजधानी लखनऊ में भी इस राष्ट्रीय पर्व पर विधान भवन के सामने शुक्रवार सुबह राज्यपाल राम नाईक ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने पुलिस हेडक्वॉर्टर में ध्वजारोहण किया। डीजीपी ने ध्वजारोहण के बाद 651 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया। गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी पुलिसकर्मियों में एक नया जोश देखने को मिला।

आधुनिक संसाधनों से हम सब चुनौतियों से लड़ेंगे

गणतंत्र दिवस पर डीजीपी ओपी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि 69 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर हम अपने नायकों और वीरों को नमन करते हैं और उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। समाज में शांति, सद्भाव व कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारा उद्देश्य हैं। वर्तमान में हमसे लोगों की बहुत अपेक्षाएं हैं जिसको हमें अच्छे व्यवहार व आचरण से जनता की सेवा कर उनका विश्वास जीतना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए और ऐसा हम संकल्प लेते हैं। डीजीपी ने कहा कि राष्ट्रविरोधी शक्तियां, आतंकवाद, साम्प्रदायिकता, जातिवाद, तस्करी देश के लिए चुनौती हैं ऐसा हम लोग जानते हैं। हमारे पास जो भी आधुनिक संसाधन हैं उनसे इन चुनौतियों से हम सब लड़ेंगे। साथ ही कहा कि इस पावन अवसर पर हम सभी से राष्ट्र धर्म का पालन करते हुए समाज के कमजोर वर्ग के प्रति संवेदना, आदर रखने का संकल्प लेते हैं।


651 पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों को डीजीपी प्रशंसा चिह्न

डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने गणतंत्र दिवस के मौके पर 651 पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों को डीजीपी प्रशंसा चिह्न, उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न और सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न से सम्मानित किया। उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न पाने वालों को 10 हजार व सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न पाने वालों को 5 हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया। सूची में आईजी डीके ठाकुर का नाम शामिल करने पर सवाल उठे हैं। कहा जा रहा है कि जिस अधिकारी ने काम नहीं किया उसे किस आधार पर पुरस्कार के लिए चुना गया?

50 पुलिस अफसरों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न

डीजी हितेश चंद्र अवस्थी समेत 150 पुलिस अफसरों व कर्मचारियों को डीजीपी का प्रशंसा चिह्न (स्वर्ण) तथा डीजी भावेश कुमार सिंह समेत 251 पुलिस अफसरों व कर्मचारियों को 150 डीजीपी का प्रशंसा चिह्न (सिल्वर) दिया गया है। इसके साथ ही 50 पुलिस अफसरों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न एवं 200 पुलिस अफसरों व कर्मचारियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न दिया गया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पिहानी कोतवाली प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला को हरदोई पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बेस्ट संचालन अवार्ड से सम्मानित किया

150 पुलिस अफसर व पुलिसकर्मियों को डीजीपी का प्रशंसा चिह्न (स्वर्ण)

डीजीपी का प्रशंसा चिह्न (स्वर्ण) पाने वालों में डीजी हितेश चंद्र अवस्थी के अलावा एडीजी बीपी जोगदंड व आरके विश्वकर्मा, आईजी नवनीत सिकेरा, भगवान स्वरूप, वितुल कुमार, रमित शर्मा, संजय सिंघल, हरीराम शर्मा, एसबी शिरडकर, पीके मिश्र व डीके ठाकुर, डीआईजी विजय भूषण, ओंकार सिंह व केएस एमैनुअल, एसएसपी मंजिल सैनी, हरि नारायण सिंह, अमित पाठक व दीपक कुमार तथा एसपी उमेश कुमार सिंह व श्रीपर्णा गांगुली समेत कुल 150 पुलिस अफसर व पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

251 पुलिस अफसर व पुलिसकर्मियों को डीजीपी का प्रशंसा चिह्न (सिल्वर)

इसी तरह डीजीपी का प्रशंसा चिह्न (सिल्वर) पाने वालों में डीजी भावेश कुमार सिंह के अलावा एडीजी विजय कुमार, बृजभूषण, चंद्र प्रकाश, अविनाश चंद्र व अजय आनंद, आईजी बिनोद कुमार सिंह, जय नारायण सिंह, ए. सतीश गणेश, अमिताभ यश व पद्मजा चौहान, डीआईजी ज्ञानेश्वर सिंह व प्रवीण कुमार, एसएसपी अनंत देव, स्वप्निल ममगई व अभिषेक सिंह, एसपी संजीव त्यागी, हरीश चंद्र, जेके शुक्ल, कवीन्द्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार, अशोक कुमार त्रिपाठी, गौरव सिंह, शिव हरी मीणा, मो. इमरान, आशीष तिवारी व राम किशुन समेत 251 पुलिस अफसर व पुलिसकर्मी शामिल हैं।

पूरे प्रदेश की पुलिस ने मनाया गणतंत्र दिवस का जश्न

गणतंत्र दिवस का जश्न प्रदेश भर में बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सभी जिलों में रिजर्व पुलिस लाइंस में भी 26 जनवरी का पर्व मनाया गया। इसी क्रम में पुलिस लाइन उन्नाव परेड ग्राउण्ड में मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष ह्रदय नरायन दीक्षित व पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। परेड का निरीक्षण करने के बाद अच्छे कार्य करनें वालें अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

आईजी रेंज वाराणसी द्वारा जोन कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। एडीजी जोन कानपुरद्वारा कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी गयी। एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा कानपुर जोन के अधिकारी/कर्मचारियों को प्रदत्त गोल्ड/सिल्वर प्रशंसा चिन्ह प्रदान किये गये। एडीजी जोन आगरा द्वारा कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गयी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक द्वारा आगरा जोन के अधिकारी/कर्मचारियों को प्रदत्त गोल्ड/सिल्वर प्रसंसा चिन्ह प्रदान किये गये।

इसके अलावा आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, अमेठी, औरैया, आजमगढ़, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बदायूं, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फैजाबाद, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, गाज़ीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, झाँसी, अमरोहा, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, ललितपुर, लखनऊ, महाराजगंज, उन्नाव, वाराणसी, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, सम्भल, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, शाहजहाँपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर में भी रिजर्व पुलिस लाइंस में गणतंत्र दिवस मनाया गया।

Related posts

41 जगह मिला डेंगू का लार्वा, नोटिस जारी!

Vasundhra
7 years ago

सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में बदला रहेगा यातायात, ऐसी होगी व्यवस्था!

Sudhir Kumar
7 years ago

रिहाईसी इलाके में घुसा तेंदुआ, सुबह 7 बजे निधि महिला ने देखा, तेंदुए के हमले में बाल बाल बची महिला, इसके बाद कुलदीप पर किया हमला, घायल कर तेंदुआ घुसा सरसो के खेत मे, पुलिस और वन विभाग अधिकारी पहुचे मौके पर, शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन, डॉ उत्कर्ष शुक्ला की अगुवाई में चल रहा ऑपरेशन, कई जगह तेंदुए के पग मार्क मिले, दहशत से लोग घरो से बाहर निकले, लगा लोगों का मौके पर हुजूम, आशियाना के औरंगाबाद में इस बार तेंदुए की दहशत।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version