देश में इस समय गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को लेकर खास तैयारियां चल रही है। इसी क्रम में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को रिहर्सल परेड का आयोजन किया गया। विधानसभा के सामने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच इस रिहर्सल परेड में सेना के टैंक, स्कूली बच्चें व पुलिस जवानों सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। इस दौरान जिलाधिकारी, एसएसपी, डीएम सहित प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहें।

[ultimate_gallery id=”48527″]

विधानसभा पर गणतंत्र दिवस के लिए रिहर्सल परेड

  • विधानसभा के रिहर्सल परेड में देश भक्ति के जोश और जज्बे का प्रदर्शन किया गया।
  • गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को होने वाली परेड के लिए रिहर्सल का आयोजन किया गया।
  • रविवार 22 जनवरी को सुबह 9:30 बजे परेड निकलने वाले रूट पर यह पहला पूर्वाभ्यास किया गया।
  • वहीं 24 जनवरी को परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल किया जायेगा।
  • गणतंत्र दिवस पर पर्व की तरह ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चे प्रस्तुत करेंगे।
  • जानकारी हो कि परेड का संयुक्त पूर्वाभ्यास 13 जनवरी से पुलिस लाइंस में रोज सुबह किया जा रहा है।

परेड में शामिल होगा डायल-100

  • 26 जनवरी की परेड में पहली बार डायल-100 की झांकी भी शामिल होगी।
  • डायल-100 की झांकी के जरिये यूपी पुलिस प्रदेश सहित देश भर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी।

लखनऊ मेट्रो नहीं होगी शामिल

  • लखनऊ मेट्रो की झांकी को गत वर्ष परेड में शामिल किया गया था।
  • लेकिन परेड देखने वालों को इस बार मायूस होना पड़ेगा।
  • इस बार लखनऊ मेट्रो की झांकी परेड में नहीं शामिल नहीं होगा।
  • इसकी सूचना एलएमआरसी ने झांकी समिति के नोडल एलडीए को दे दी है।

महिला सम्मान प्रकोष्ठ की झांकी

  • इस बार महिला सम्मान प्रकोष्ठ की झांकी 26 जनवरी की परेड का खास हिस्सा होगी।
  • वहीं पिछले वर्ष के झांकी प्रतियोगिता के विजेता एलडीए ने अपनी झांकी की डिजाइन तैयार कर ली है।
  • डिजाइन में जेपीएनआईसी, क्लॉक टावर के साथ रूमी गेट को जगह दी गई है।
  • सिटी मॉन्टेसरी स्कूल इस बार 26 जनवरी की परेड में ‘एक कर दे हृदय अपने सेवकों के हे प्रभु’ पर आधारित झांकी प्रस्तुत करेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें