उतर प्रदेश के बरेली में प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. बरेली के इज्ज़तनगर थाना क्षेत्र में आज पुलिस ने प्रतिबंधित पशुओं से भरा हुआ एक ट्रक पकड़ा है. ये ट्रक बरेली के इज्जतनगर थानाक्षेत्र के NH24 पर पकड़ा गया है. इस ट्रक से इज्ज़तनगर थाना पुलिस को 42 प्रतिबंधित पशु बरामद हुए हैं. बता दें किइस मामले में एक पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब हो कि प्रदेश भर में आगामी चुनाव के चलते आचार संहिता लागू की गई है जिसके बाद से पुलिस बहुत ही सजग है और प्रदेश से सभी जिलों में चेकिंग अभियान भी चलाये जा रहे हैं.
पुलिस ने बरामद किये एक ट्रक प्रतिबंधित पशु, एक तस्कर गिरफ्तार !
